महाकुंभ में अदाणी ग्रुप बांटेगा 1 करोड़ आरती संग्रह पुस्तिका, गीता प्रेस के ट्रस्‍टी से आज होगी मुलाकात

महाकुंभ में अदाणी ग्रुप ने 1 करोड़ श्रद्धालुओं को मुफ्त में आरती संग्रह पुस्तिकाएं मुफ्त बांटने की योजना बनाई है. ये आरती संग्रह गीता प्रेस छाप रहा है. इस सिलसिले में गीता प्रेस के ट्रस्‍टी आज अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी से मुलाकात करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अदाणी समूह की ओर से आरती संग्रह पुस्तिका का आर्डर कुछ दिनों पहले दिया गया था...
नई दिल्‍ली:

गुजरात के अहमदाबाद में आज गीता प्रेस के लोग अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी से मिलेंगें. गीता प्रेस (गोरखपुर ) का प्रतिनिधिमंडल अहमदाबाद में है. अदाणी समूह महाकुंभ में गीताप्रेस द्वारा प्रकाशित एक करोड़ आरती संग्रह पुस्तिका निःशुल्क भक्तों को बांटेगा. इसी सिलसिले में देवी दयाल अग्रवाल अपनी टीम के साथ आज लखनऊ से अहमदाबाद के लिए रवाना हो रहे हैं. अहमदाबाद में गीता प्रेस के ट्रस्टी, गौतम अदाणी से मिलेंगे.

अदाणी समूह की ओर से आरती संग्रह पुस्तिका का आर्डर कुछ दिनों पहले दिया गया था. ये आर्डर देने से पहले अदाणी समूह के प्रतिनिधिमंडल ने गीता प्रेस का दौरा भी किया था. बताया जा रहा है कि आरती संग्रह पुस्तिका के पीछे गौतम अदाणी का एक महाकुंभ को लेकर एक भावपूर्ण संदेश भी हो सकता है. गीता प्रेस के चार स्‍टॉल भी महाकुंभ मेले में लगे नजर आएंगे. महाकुंभ से जुड़ी कई पुस्तिकें इन स्‍टॉल पर मिलेंगी.

Featured Video Of The Day
Jharkhand Tiger Jairam Mahto की New Scorpio Car के '1947' नंबर की कहानी क्या है? | Dumri MLA