Adani Group की सभी कंपनियां बढ़त में, बाजार पूंजीकरण 7.86 लाख करोड़ रुपये पर

शेयर बाजार पर सूचीबद्ध समूह की सभी 10 कंपनियों का संयुक्त पूंजीकरण बृहस्पतिवार को कारोबार खत्म होने पर 7.86 लाख करोड़ रुपये था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अडाणी समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर बुधवार को भी बढ़त में बंद हुए थे.
नई दिल्ली:

अडाणी समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों ने बृहस्पतिवार को बढ़त जारी रखी और कंपनियों के शेयर लाभ में बंद हुए. अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर पांच प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 4.99 प्रतिशत, अडाणी विल्मर के शेयर 4.99 प्रतिशत और अडाणी पावर के शेयर 4.98 प्रतिशत बढ़त में बंद हुए.

इसके अलावा एनडीटीवी के शेयर 4.96 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट के शेयर 4.94 प्रतिशत और अडाणी टोटल गैस के शेयर 4.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए.

अडाणी पोर्ट्स के शेयर 3.50 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर 2.69 प्रतिशत और एसीसी के शेयर 1.50 प्रतिशत बढ़े.

शेयर बाजार पर सूचीबद्ध समूह की सभी 10 कंपनियों का संयुक्त पूंजीकरण बृहस्पतिवार को कारोबार खत्म होने पर 7.86 लाख करोड़ रुपये था.

दो कारोबारी सत्रों में इन 10 कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में 74,302.47 करोड़ की वृद्धि हुई.

बीएसई सेंसेक्स 501.73 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,909.35 पर बंद हुआ.

अडाणी समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर बुधवार को भी बढ़त में बंद हुए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)
Featured Video Of The Day
Vijay Kedia के 5 महामंत्र से धन वर्षा! कारोबार गुरु के टिप्स | NDTV Profit Ignite | Stock Market
Topics mentioned in this article