दिवा जैमिन शाह के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे जीत अदाणी, जानिए नए कपल की खास बातें

जीत अदाणी और दिवा जैमिन शाह की शादी की सभी रस्में अहमदाबाद में होंगी. दोनों ने 14 मार्च 2023 को परिवार, करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जीत अदाणी और दिवा जैमिन शाह की शादी की सभी रस्में अहमदाबाद में होंगी.
अहमदाबाद:

अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) के छोटे बेटे जीत अदाणी 7 फरवरी 2025 को दिवा जैमिन शाह (Diva Jaimin Shah) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. गौतम अदाणी ने कहा कि शादी की रस्में 'सादगी और पारंपरिक तरीके' से होंगी.

जीत अदाणी और दिवा जैमिन शाह की शादी की सभी रस्में अहमदाबाद में होंगी. दोनों ने 14 मार्च 2023 को परिवार, करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की थी.

जीत अदाणी और दिवा जैमिन शाह के बारे में जानिए:-

दिवा जैमिन शाह हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी हैं. जैमिन शाह सी. दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में पार्टनर भी हैं. उनका कारोबार मुंबई और सूरत में है. इस कंपनी की स्थापना 1976 में दिनेश शाह और चीनू दोशी ने की थी.

Advertisement

जीत अदाणी की पढ़ाई पेंसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड साइंसेज से हुई है.
उन्होंने 2019 में अदाणी ग्रुप ज्वॉइन किया था. जीत ने अपने करियर की शुरुआत अदाणी ग्रुप के CFO (मुख्य वित्त अधिकारी) के ऑफिस से की थी. वह कंपनी में स्ट्रैटेजिक फाइनेंस, कैपिटल मार्केट एंड रिस्क और गवर्नेंस पॉलिसी का काम देखते थे. फिलहाल, वह अदाणी एयरपोर्ट्स और अदाणी डिजिटल लैब्स को लीड कर रहे हैं. 

Advertisement

गौतम अदाणी ने बुधवार को एक पोस्ट में जीत अदाणी और दिवा जैमिन शाह के 'मंगल सेवा' की तस्वीरें शेयर की हैं.
अदाणी ने X पर कहा, "जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा' का संकल्प लिया है. एक पिता के रूप में यह ‘मंगल सेवा' मेरे लिए परम संतोष और सौभाग्य का विषय है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस पावन प्रयास से अनेकों दिव्यांग बेटियों व उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान से आगे बढ़ेगा."

Advertisement

जीत अदाणी और दिवा जैमिन ने की 'मंगल सेवा'
मंगल सेवा के लिए बुधवार को अहमदाबाद में जीत अदाणी ने 21 शादीशुदा दिव्यांग महिलाओं से मुलाकात करके उनकी आर्थिक मदद की. 

Advertisement

अदाणी ने कहा, "इस पहल के माध्यम से कई दिव्यांग बेटियों और उनके परिवारों के जीवन में खुशी और सम्मान आएगा." उन्होंने जीत और दिवा को सेवा के इस पथ पर आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया.

जीत अदाणी और दिवा जैमिन शाह ने अपनी शादी कुछ खास कारणों को डेडिकेड किया है. इसमें परंपरा, लालित्य और सामाजिक प्रभाव शामिल है.

मनीष मल्होत्रा डिजाइन करेंगे जीत और दिवा का कस्टम शॉल
दोनों की शादी का मुख्य आकर्षण सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​का कोलैबोरेशन है. इन्होंने जीत और दिवा के लिए कस्टम शॉल बनाने के लिए NGO फैमिली ऑफ डिसेबल्ड (FOD) के साथ हाथ मिलाया है.

'फैमिली ऑफ डिसेबल्ड' कांच के बर्तन, प्लेट और उपकरण समेत हाथ से पेंट की गई शादी की जरूरी चीजें भी बनाती है. चेन्नई स्थित 'काई रस्सी' इसके डिजिटल डिज़ाइन में मदद कर रही है.

शार्क टैंक इंडिया का 'दिव्यांग स्पेशल' एपिसोड
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम शार्क टैंक इंडिया (Shark tank india) की तरफ से एक स्पेशल शो लाया जा रहा है. इसमें 'दिव्यांग स्पेशल' एपिसोड होंगे. इस शो में बतौर मेंटर और गाइड अदाणी एयरपोर्ट (Adani Airport) के डायरेक्टर जीत अदाणी हिस्सा ले रहे हैं. इस शो की शुरुआत जीत अदाणी के सुझाव पर ही हो रही है. जीत अदाणी ने कहा था कि दिव्यांग उद्यमियों और व्यक्तियों के लिए काम करने वालों के लिए हम क्या कर सकते हैं, इस पर केंद्रित एक एपिसोड होना चाहिए. 

जीत अदाणी ने कहा कि ये कदम 'मिट्टी कैफे' का दौरा करने के बाद उठाया गया. इसकी स्थापना अलीना एलन ने की थी. पूरे भारत में इसकी आउटलेट सीरीज है. ये कैफे शारीरिक और मानसिक क्षमताओं वाले लोगों को रोजगार के मौके देती है. 

अदाणी ग्रुप ने किया 'ग्रीन टॉक्स' का आयोजन
जीत अदाणी ने कहा था कि अदाणी ग्रुप ने 'ग्रीन टॉक्स' का आयोजन किया. यहां शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों ने अपने जीवन की कहानियां साझा कीं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी दादी शांताबेन अदाणी ने 'ग्रीन टॉक्स' में परोपकारी काम किए थे.

अदाणी ग्रुप ने की पैरा-क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन की मदद
यही नहीं, अदाणी फाउंडेशन ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के पैरा-क्रिकेटर आमिर हुसैन लोन की भी आर्थिक मदद की है. लोन वाघामा-बिजबेहरा में एक क्रिकेट एकेडमी बनाना चाहते हैं. अदाणी फाउंडेशन ने इस इनडोर क्रिकेट एकेडमी के निर्माण के लिए 67.6 लाख रुपये का योगदान दिया है.


 

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
National Herald Case: 25 से 30 April के बीच संविधान बचाओ रैलियां आयोजित की जाएंगी - Congress
Topics mentioned in this article