अडाणी समूह (Adani Group) सीमेंट के बाद अब स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र (Healthcare Sector) में उतरने की तैयारी कर रहा है. अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी (Gautam Adani) की अगुवाई वाले समूह ने बड़े अस्पतालों, डायग्नॉस्टिक श्रृंखला और ऑनलाइन और डिजिटल फार्मेसी के अधिग्रहण के जरिये इस क्षेत्र में उतरने की तैयारी की है. समूह ने इसके लिए एक नई कंपनी का गठन भी किया है. समूह की कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लि. ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि इस उद्देश्य से 17 मई, 2022 को एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी अडाणी हेल्थ वेंचर्स लि. (एएचवीएल) का गठन किया गया है.
एएचवीएल स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित गतिविधियों का परिचालन करेगी. यह कंपनी चिकित्सा और जांच सुविधाओं की स्थापना और संचालन के अलावा, स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी आधारित सुविधाओं, शोध केंद्रों आदि का गठन करेगी. समूह ने कहा कि एएचवीएल का कारोबारी परिचालन समय के साथ शुरू होगा. बंदरगाह से लेकर हवाईअड्डा और ऊर्जा क्षेत्र में परिचालन करने वाला समूह हाल में सीमेंट क्षेत्र में उतरा है. समूह ने स्विट्जरलैंड की सीमेंट कंपनी होल्सिम के भारतीय परिचालन का 10.5 अरब डॉलर के सौदे में अधिग्रहण किया है.
स्वास्थ्य क्षेत्र में उतरने के लिए समूह की कई बड़े खिलाड़ियों के साथ बात चल रही है. अडाणी समूह स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में चार अरब डॉलर का निवेश कर सकता है. बताया जाता है कि अडाणी समूह और पीरामल हेल्थकेयर सार्वजनिक क्षेत्र की फार्मास्युटिकल कंपनी एचएलएल हेल्थकेयर लि. के अधिग्रहण की दौड़ में हैं. सरकार ने दिसंबर, 2021 को कंपनी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी निजी क्षेत्र की इकाइयों को बेचने का फैसला किया था. इसके लिए करीब सात शुरुआती बोलियां मिली हैं.
इसे भी पढ़ें : अडाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड करेगी यूपी में गंगा एक्सप्रेसवे के तीन बड़े हिस्सों का निर्माण
इसे भी देखें : मुंबई एयरपोर्ट पर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़