जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) द्वारा आयोजित इंडिया जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड्स (आईजीजेए) का 51 वां संस्करण जयपुर में आयोजित किया जा रहा है. इसमें भारत के रत्न (Gem) और आभूषण (Jewellery) उद्योग में उत्कृष्ट काम करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया जाएगा. अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी आज शाम 7 बजकर 45 मिनट पर इसे संबोधित करेंगे. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
जीजेईपीसी ने रत्न और आभूषणों के अग्रणी निर्यातकों को सम्मानित करने के लिए 51 साल पहले इंडिया जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड्स (आईजीजेए) की स्थापना की थी. चयन मानदंडों में अब प्रत्येक वित्तीय वर्ष के दौरान निर्यात प्रदर्शन, मूल्य संवर्धन, रोजगार सृजन और अनुसंधान एवं विकास में निवेश जैसे अन्य पैरामीटर शामिल हैं.
'ब्रांड इंडिया' को मजबूत करने में मदद करने वाली कंपनियों द्वारा प्रदर्शित व्यावसायिक उत्कृष्टता को मान्यता देते हुए, जीजेईपीसी न केवल उद्योग जगत के खिलाड़ियों को उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित करता है, बल्कि बैंकों और सोना आपूर्ति करने वाली एजेंसियों जैसी संस्थाओं को भी मान्यता देता है, जो इस क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.