महाकुंभ में गीता प्रेस के साथ सनातन साहित्य सेवा करेगा अदाणी ग्रुप, 1 करोड़ श्रद्धालुओं को बांटेगा आरती संग्रह

सनातन धर्म की सेवा में रत पवित्र संस्था गीता प्रेस अदाणी समूह के साथ आरती संग्रह के प्रकाशन में जुट गया है. प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित महाकुंभ में 1 करोड़ श्रद्धालुओं को आरती संग्रह दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अहमदाबाद:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. अदाणी ग्रुप ने भारतीय सांस्कृतिक एकता के सबसे बड़े अवसर और आस्था के इस महायज्ञ में सेवा का संकल्प लिया है. अदाणी ग्रुप ने इस्कॉन के बाद गीता प्रेस के साथ सहयोग किया है. इसके तहत अदाणी ग्रुप की तरफ से महाकुंभ में श्रद्धालुओं को गीता प्रेस की ओर से प्रकाशित ‘आरती संग्रह' की 1 करोड़ कॉपियां मुफ्त में दी जाएंगी. भारतीय संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन और प्रसार के उद्देश्य के प्रति समर्पित प्रतिष्ठित संस्था गीता प्रेस के पदाधिकारियों और अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी के बीच इसे लेकर शुक्रवार को अहमदाबाद में बात हुई. गौतम अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी है. 

गौतम अदाणी ने कहा, "महाकुंभ भारतीय संस्कृति और धार्मिक आस्था का महायज्ञ है. यह हमारे लिए अपार संतुष्टि का विषय है कि इस महायज्ञ में प्रतिष्ठित संस्थान गीता प्रेस के सहयोग से हम ‘आरती संग्रह' की 1 करोड़ प्रतियां कुंभ में आए श्रद्धालुओं की सेवा में निःशुल्क अर्पित कर रहे हैं. आज सनातन साहित्य के माध्यम से 100 वर्षों से राष्ट्र की सेवा कर रहे गीता प्रेस के सम्मानित पदाधिकारियों से मिलकर प्रेरणा प्राप्त हुई. गीता प्रेस के उत्कृष्ट सेवा कार्यों के प्रति आभार व्यक्त करने का सौभाग्य मिला. नि:स्वार्थ सेवाभाव और धर्म, संस्कृति के प्रति उत्तरदायित्व की भावना राष्ट्रप्रेम का ही एक रूप है, जिसके लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं." अदाणी ने लिखा, "सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है."

सनातन धर्म की सेवा में रत पवित्र संस्था गीता प्रेस अदाणी समूह के साथ आरती संग्रह के प्रकाशन में जुट गया है. गीता प्रेस अपनी 100 वर्ष की यात्रा कर अब दूसरी शताब्दी की तैयारी के साथ आगे बढ़ रहा है.

Advertisement

गीताप्रेस की ओर से अदाणी समूह के इस सहयोग की सराहना करते हुए कहा गया, "पवित्र भावना के साथ कार्य करने वाले प्रत्येक समूह के प्रति गीताप्रेस अत्यंत आदर और सम्मान का भाव रखता है. यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी खुद सनातन संस्कृति की ऐसी ही सेवा का संकल्प लेकर इस सांस्कृतिक, आध्यात्मिक यात्रा में शामिल हो चुके हैं. गीताप्रेस को विश्वास है कि दीर्घकालिक सहयोग, समन्वय और आस्था के साथ सनातन धर्म के प्रचार, प्रसार और विश्वगुरु भारत के निर्माण में यह संकल्प ऊर्जादायी बनेगा."

Advertisement

गौतम अदाणी के साथ हुई इस बैठक में गीताप्रेस की ओर से जनरल सेक्रेटरी नीलरतन जी चांदगोठिया, ट्रस्टी देवी दयाल जी अग्रवाल, सदस्य ट्रस्ट बोर्ड राम नारायण चांडक, प्रबंधक लाल मणि तिवारी एवं आचार्य संजय तिवारी मौजूद रहे.
 

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Ranveer Allahbadia Controversy: Social Media के एंटी सोशल चेहरे पर जोरदार मुकाबला
Topics mentioned in this article