Adani Green ने दुनिया का सबसे बड़ा रिन्युएबल एनर्जी पार्क बनाने के लिए जुटाई 1.36 बिलियन डॉलर की फंडिंग

इस खबर के बाद Adani Green Energy के शेयरों में जोरदार उछाल आया. कंपनी के शेयर आज के कारोबार में 19 फीसदी तक की उछाल के साथ 1,340.00 रुपये पर पहुंच गए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Adani Green Energy ने बताया कि 1.36 बिलियन डॉलर की ये फंडिंग, कुल 3 बिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाने के लक्ष्य का हिस्सा है.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने इंटरनेशनल बैंकों से 1.36 बिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की है. एक बयान में कंपनी ने मंगलवार को बताया कि इस फंडिंग का इस्तेमाल गुजरात के खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा रिन्युएबल एनर्जी पार्क बनाने में किया जाएगा. कंपनी ने बताया कि1.36 बिलियन डॉलर की ये फंडिंग, कुल 3 बिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाने के लक्ष्य का हिस्सा है.

इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जोरदार उछाल आया. कंपनी के शेयर आज के कारोबार में 19 फीसदी तक की उछाल के साथ 1,340.00 रुपये पर पहुंच गए. इसके साथ ही ग्रुप की बाकी कंपनियों के शेयर में भी जोरदार बढ़त देखने के मिली. आज इंट्राडे में अदाणी ग्रुप के शेयरों का मार्केट कैप 12,87,660 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इंट्राडे में मार्केट कैप में 92,119 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

जिन बैंकों ने अदाणी ग्रीन को फंडिंग की मंजूरी दी है, उनमें BNP पारिबास, को-ऑपरेटिव रैबोबैंक UA, DBS बैंक, इंटेसा सानपाओलो S.p.A, MUFG बैंक, सोसायटी जेनराले, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और सुमितोमो मितसुई बैंकिंग कॉरपोरेशन शामिल हैं.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल
इस फंड का इस्तेमाल खावड़ा में 2,167 MW की फैसिलिटी के निर्माण में होगा. ये रिन्युएबल एनर्जी पार्क का शुरुआती स्टेज होगा और इससे प्रोजेक्ट भविष्य के विकास की नींव पड़ेगी. ग्रुप कॉरपोरेट फाइनेंस (अदाणी पोर्टफोलियो) के हेड अनुपम मिश्रा ने इस मौके पर कहा, 'ये हमारे लिए UNCCC के साथ एक ऐतिहासिक मौका है. इस तरह हम एक सतत भविष्य के विकास को गति दे रहे हैं.'

उन्होंने कहा 'हम अपनी पोर्टफोलियो कंपनीज के लिए फ्रेमवर्क को सामने रखकर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं, यहां हमने अदाणी ग्रीन, अदाणी एनर्जी सॉल्युशन के लिए सस्टेनेबल फाइनेंसिंग सॉल्युशन बनाने में कामयाबी पाई है, ताकि अहम इंफ्रा प्रोजेक्ट को पूरा करने में मदद मिल सके.'

नेट जीरो के सफर में बड़ा रोल
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि खावड़ा का दुनिया का सबसे बड़ा ग्रीन एनर्जी पार्क साल 2023 तक अदाणी ग्रीन एनर्जी के 45 GW ऑपरेटिंग रिन्युएबल क्षमता को हासिल करने में मदद करने के साथ साथ, भारत के नेट जीरो सफर में बड़ी भूमिका निभाएगा.

(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: नीरज चोपड़ा ने फैंस को चौंकाया, विवाह के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय