Adampur ByElection Results 2022 : अपने परिवार का 'गढ़' बचाने में कामयाब रहे कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई

हरियाणा की आदमपुर सीट पर हुए उपचुनाव में एक बार फिर से भजनलाल परिवार दबदबा देखने को मिला.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आदमपुर सीट 1968 से भजनलाल परिवार के पास रही है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भव्य बिश्नोई ने रविवार को आदमपुर विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश को करीब 16,000 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की. आदमपुर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई थी.

हरियाणा की आदमपुर सीट पर हुए उपचुनाव में एक बार फिर से भजनलाल परिवार दबदबा देखने को मिला. इस उपचुनाव में 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. जिन मुख्य दलों ने अपना उम्मीदवार उतारा था, वे भाजपा, कांग्रेस , इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और आम आदमी पार्टी (आप) हैं.

आदमपुर सीट 1968 से भजनलाल परिवार के पास रही है और दिवंगत मुख्यमंत्री ने नौ बार, उनकी पत्नी जस्मा देवी ने एक बार एवं कुलदीप ने चार बार इसका प्रतिनिधित्व किया है. कुलदीप के विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया.  कुलदीप विधानसभा एवं कांग्रेस से इस्तीफा देकर अगस्त में भाजपा में शामिल हो गये थे.

Featured Video Of The Day
ICC Arrest Warrants For Israel Benjamin Netanyahu | नेतन्याहू के लिए खतरा बढ़ा, होंगे गिरफ्तार?