अभिनेत्री कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें ये धमकी सोशल मीडिया के जरिए दी गई है. मुंबई पुलिस ने सांताक्रूज थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मनविंदर सिंह है. वह उत्तर प्रदेश में लखनऊ का रहने वाला है.
मुंबई पुलिस सूत्रों ने कहा है कि अभिनेता विक्की कौशल की शिकायत पर सांताक्रूज थाने में मामला दर्ज किया गया है जिसकी संख्या सीआर नंबर 911/2022 है. अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2), 354 (डी) और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत केस दर्ज किया गया है.
विक्की कौशल ने सांताक्रूज थाने में शिकायत दी थी कि एक व्यक्ति उन्हें और कैटरीना कैफ को धमकी दे रहा है और इंस्टाग्राम पर धमकी भरे संदेश पोस्ट कर रहा है. शिकायतकर्ता विक्की कौशल ने कहा है कि आरोपी उनकी पत्नी का पीछा भी कर रहा है और उसे धमका रहा है. बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना ने 2021 में शादी की थी.