vijay AntonyDaughter Died: रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विजय एंटनी की बेटी मीरा कथित तौर मंगलवार तड़के चेन्नई के तेनाम्पेट स्थित अपने आवास पर लटकी हुई पाई गई.
 
                                                                                                
                                          
                                        
                                            
                                                                                        चेन्नई: 
                                                                                                                                                                                                                                                                                                                       
                                                                                 
                                    
                                                                                                                    
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                                                                
                                        
                                        फेमस एक्टर और म्यूजिक कंपोजर विजय एंटनी की बेटी की मंगलवार को कथित तौर पर सुसाइड के बाद मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीरा 12वीं क्लास की छात्रा थी और तनाव से जूझ रही थी.वह चेन्नई के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई कर रही थी.वह 16 साल की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विजय एंटनी की बेटी मीरा कथित तौर मंगलवार तड़के चेन्नई के तेनाम्पेट स्थित अपने आवास पर लटकी हुई पाई गई.
विजय एंटनी की बेटी मीरा के असामयिक मौत ने उनके परिवार सहित पूरी तमिल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सदमे में है.
| हेल्पलाइन | |
|---|---|
| वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com | 
| TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) | 
| (अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) | |
Featured Video Of The Day
														                                                        Bihar Elections 2025: Mokama में Murder से हड़कंप Anant Singh पर क्या बोले तेजस्वी, PK समेत ये दिग्गज
                                                    













