अभिनेता सिद्धार्थ ने मंगलवार को आरोप लगाया कि तमिलनाडु के मदुरै में हवाईअड्डे के सुरक्षाकर्मियों ने उनके माता-पिता को परेशान किया. अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि हवाई अड्डे के सुरक्षा कर्मियों ने उनके माता-पिता को अपने बैग से सिक्के निकालने के लिए कहा, उनसे बार-बार हिंदी में बात की. और अनुरोध करने के बावजूद अंग्रेजी में बात करने से इनकार कर दिया. सिद्धार्थ ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सुरक्षाकर्मियों ने कहा, 'भारत में ऐसा ही होता है.'
गौरतलब है कि मदुरै हवाई अड्डे पर सुरक्षा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF द्वारा नियंत्रित की जाती है. हालांकि, अभिनेता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट में सीआरपीएफ या केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के खिलाफ आरोप लगाए हैं. बताते चलें कि सिद्धार्थ ने लगभग 20 वर्षों के करियर में कई तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है.
ये भी पढ़ें-