बीजेपी में शामिल हुए एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को केंद्रीय वीआईपी सुरक्षा दी गई

मिथुन चक्रवर्ती को ‘वाई प्लस’ श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यह सुरक्षा घेरा प्रदान करेगा

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को केंद्रीय वीआईपी सुरक्षा दी गई है.
नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) को ‘वाई प्लस' श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) यह सुरक्षा घेरा प्रदान करेगा. 70 वर्षीय मिथुन रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भाजपा (BJP) में शामिल हुए थे.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘चक्रवर्ती को ‘वाई प्लस' श्रेणी का सुरक्षा घेरा प्रदान किया गया है और पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ सशस्त्र सीआईएसएफ कमांडो रहेंगे.''

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा संबंधी खतरे को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की थी जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता को सुरक्षा प्रदान करने की सिफारिश गृह मंत्रालय से की गई थी.

झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को भी इसी तरह की सुरक्षा प्रदान की जाएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid के पास हुई हिंसा मामले में पुलिस ने 10 और लोगों को गिरफ्तार किया | UP News
Topics mentioned in this article