अक्षय कुमार (Akshay Kumar) फिर कोरोनावायरस से संक्रमित हुए
मुंबई:
अभिनेता अक्षय कुमार ने शनिवार को जानकारी दी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. कुमार (54) ने कहा कि उन्होंने इस वजह से आगामी कान फिल्म महोत्सव में इंडिया पैवेलियन (भारत दीर्घा) का दौरा रद्द कर दिया है. उन्होंने ट्वीट किया, मैं वास्तव में कान-2022 में इंडिया पैवेलियन में अपने सिनेमा को लेकर उत्सुक था, लेकिन दुखद है कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया. अनुराग ठाकुर आपको और आपकी पूरी टीम को ढेरों शुभकमानाएं. मैं वास्तव में वहां नहीं जाने पर कमी महसूस करूंगा. उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार पिछले साल अप्रैल में भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे.
Featured Video Of The Day
SC On Street Dogs: आवारा कुत्तों पर क्यों भड़का सुप्रीम कोर्ट? | BREAKING NEWS














