एक्टिव केसों की तादाद 10 लाख से कम हुई, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 70,421 नए COVID-19 केस

भारत में पिछले 24 घंटों में  कोरोना के 70,421 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार नए मामलों की संख्या एक लाख से नीचे बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारत में 24 घंटे में 39 सौ से ज्यादा लोगों की मौत
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों और एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है. देश में एक्टिव केस की तादाद 10 लाख से नीचे आ गई है, जो राहत की बात है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में  कोरोना के 70,421 नए मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार नए मामलों की संख्या एक लाख से नीचे बनी हुई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 3921 मरीजों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. मौतों के जो आंकड़े आ रहे हैं वो अभी चिंताजनक स्तर पर हैं. 

नए मामले आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या दो करोड़ 95 लाख से अधिक (2,95,10,410) हो गई है. देश में अब तक 3,74,305 लोगों की जानलेवा वायरस की वजह से मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटों में 1,19,501 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं अर्थात् ठीक हुए हैं जबकि अब तक 2 करोड़ 80 लाख से ज्यादा लोग (2,81,62,947) गंभीर बीमारी को मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा होने से एक्टिव केस में कमी आई है. देश में एक्टिव केसों की संख्या 10 लाख से नीचे (9,73,158) आ गई है. 

Advertisement

संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 4.71 फीसदी पर है. संक्रमण दर लगातार 7वें दिन पांच प्रतिशत से नीचे बनी हुई है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 14,99,771 खुराक दी गई है जबकि अब तक कुल 25,48,49,301 डोज लोगों को लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 14,92,152 टेस्ट किए गए हैं. 

Advertisement

वीडियो: दिल्ली में कोरोना पर नियंत्रण, अनलॉक के तीसरे चरण का ऐलान

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: PM Modi ने समझाई जीरो टैक्स की कहानी? | Nehru | Indira Gandhi | Income Tax Slab
Topics mentioned in this article