कांग्रेस नेता अजय राय पर बाबतपुर एयरपोर्ट के कार्यवाहक निदेशक ने मुकदमा दर्ज कराया

पुलिस के अनुसार बाबतपुर हवाई अड्डे के कार्यवाहक निदेशक अजय पाठक ने फूलपुर थाने में एयरपोर्ट अथॉरिटी की साख को क्षति पहुचाने और बदनाम करने की साजिश करने को लेकर राय के खिलाफ तहरीर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
कांग्रेस नेता अजय राय पर बाबतपुर एयरपोर्ट के कार्यवाहक निदेशक ने मुकदमा दर्ज कराया
अजय राय के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. (फाइल)
वाराणसी (उप्र) :

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान को वाराणसी के बाबतपुर हवाईअड्डे पर न उतरने देने के बयान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय पर फूलपुर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि हवाईअड्डा प्राधिकरण ने ‘अंतिम समय पर' राहुल गांधी के विमान को यहां उतरने की अनुमति नहीं दी जिससे उन्हें राष्ट्रीय राजधानी लौटना पड़ा. राय ने कहा था कि गांधी को प्रयागराज के कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल में एक समारोह में शिरकत के लिए प्रयागराज जाना था. 

पुलिस के अनुसार बाबतपुर हवाई अड्डे के कार्यवाहक निदेशक अजय पाठक ने फूलपुर थाने में एयरपोर्ट अथॉरिटी की साख को क्षति पहुचाने और बदनाम करने की साजिश करने को लेकर राय के खिलाफ तहरीर दी है. पाठक ने तहरीर में कहा है कि 13 फरवरी को बाबतपुर हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति के आगमन के साथ ही राहुल गांधी के आगमन की सूचना थी, परंतु इस सम्बंध में किन्नौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से सूचना मिली कि राहुल गांधी का कार्यक्रम बदल जाने की वजह से उनके विमान ने कन्नूर से नयी दिल्ली के लिए उड़ान भरी है. 

पुलिस के अनुसार पाठक की तहरीर पर फूलपुर पुलिस ने अजय राय के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

वहीं, अजय राय ने कहा, ‘‘हम मुकदमे से डरने वाले नही है भाजपा सरकार को बेनकाब करना जरूरी है.''

उन्होंने कहा कि शासन के दबाव में कार्यवाहक एयरपोर्ट निदेशक की तहरीर पर मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. राय ने कहा कि पूर्व में भी कई बार केंद्र की भाजपा सरकार के दबाव में मेरे ऊपर मुकदमे हुए व राष्ट्रीय सुरक्षा कानून तक लगाया गया, लेकिन तब भी मैं मजबूती से खड़ा रहा और दमदारी से लड़ाई लड़ी. हम भाजपा को पूरी तरह से बेनकाब करेंगे ये मुकदमे मेरे हौसलों को कम नही कर सकते. 

Advertisement

राय ने कहा कि हम भाजपा सरकार को आगाह करना चाहते हैं कि न झुके हैं, न झुकेंगे, दमदारी के साथ खड़े थे ,खड़े हैं और खड़े रहेंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* "मुझे नहीं पता था कि मोदी सरकार इतनी..." : जॉर्ज सोरोस मामले पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम
* "..तो 100 सीट से भी कम पर सिमट जाएगी BJP" : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
* कर्नाटक में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का ‘कान पर फूल' अभियान शुरू

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Rescue: फंसे हुए मजदूरों में से एक का शव बरामद, Ground जीरो से Report | City Centre