कर्नाटक में शादी से मना करने पर तेजाब डाला, मुंबई में नाबालिग का यौन शोषण

मुंबई में 12 साल की नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोप में एक कराटे प्रशिक्षक को गिरफ्तार किया गया. वहीं, चिक्कबल्लापुर में एक व्यक्ति ने शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर लड़की के चेहरे पर तेजाब डाल दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर में शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर आनंद कुमार ने वैशाली के चेहरे पर तेजाब डालकर हमला किया.
  • पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं हमले के बाद आरोपी ने भी आत्महत्या का प्रयास किया.
  • दूसरी ओर, मुंबई में एक कराटे प्रशिक्षक को नाबालिग लड़की का 7 महीने तक यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
मुंबई/बेंगलुरु:

महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटना आए दिन सामने आ रही हैं. चिंता की बात ये है कि ज्‍यादातर मामलों में आरोपी जान-पहचान वाले ही निकल रहे हैं. कर्नाटक के चिक्कबल्लापु और महाराष्‍ट्र के मुंबई से ऐसी दो घटनाएं सामने आई हैं. चिक्कबल्लापुर में जहां एक व्यक्ति ने शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने पर लड़की के चेहरे पर तेजाब डाल दिया, जबकि मुंबई में एक कराटे प्रशिक्षक को 7 महीने तक 12 साल की नाबालिग लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 

शादी से मना किया तो चेहरे पर तेजाब डाला  

कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर जिले के मंचनाबेले गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 20 वर्षीय आनंद कुमार नाम के एक व्यक्ति ने 18 वर्षीय वैशाली पर मंगलवार को टॉयलेट साफ करने वाले तेजाब से हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार, आनंद वैशाली का रिश्तेदार है और उससे शादी करना चाहता था. जब वैशाली ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो गुस्से में आकर आनंद ने उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया. 

इस जघन्य कृत्य के बाद, आरोपी ने कथित तौर पर डीजल डालकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास भी किया. पीड़िता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. चिक्कबल्लापुर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. यह घटना एक बार फिर प्रेम संबंध में इनकार को स्वीकार न कर पाने वाले लोगों की मानसिकता और उसके भयावह परिणामों को दर्शाती है.

Advertisement

सात महीने तक नाबालिग का यौन उत्पीड़न  

महाराष्ट्र के मुंबई में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक कराटे प्रशिक्षक को 12 वर्षीय नाबालिग लड़की का सात महीने तक यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी सोमवार रात को की गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी दादर के शिवाजी पार्क इलाके में अपनी कराटे कक्षाओं में लड़की का लगातार यौन शोषण कर रहा था. 

Advertisement

आरोपी लड़की को धमकी देता था कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. वह लड़की को यह कहकर डराता था कि वह उसकी मां से झूठ बोल देगा कि वह अश्लील गतिविधियों में लिप्त है और अगर उसने किसी को बताया तो वह उसकी मां को नुकसान पहुंचाएगा. 

Advertisement

शिकायत के आधार पर, आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस की एक टीम ने आरोपी के घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

(इनपुट: पारस हरेंद्र दामा)

Featured Video Of The Day
Bihar Bandh: Patna में Tejashwi Yadav संग मार्च, Rahul Gandhi का चुनाव आयोग पर हमला... | BREAKING