दिल्ली पुलिस सिपाही हत्याकांड केस : संगम विहार में हुई मुठभेड़ में मारा गया बदमाश रॉकी

जानकारी के मुताबिक रॉकी उर्फ राघव नाम का बदमाश दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की हत्या का आरोपी था. रॉकी ने ही चाकू से कांस्टेबल पर हमला किया था और इस वजह से उनकी मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में बदमाश की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ संगम विहार इलाके में हुई. रॉकी उर्फ राघव नाम के बदमाश के साथ दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की मुठभेड़ हुई थी और इसमें बदमाश की मौत हो गई थी. 

जानकारी के मुताबिक रॉकी उर्फ राघव नाम का बदमाश दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की हत्या का आरोपी था. रॉकी ने ही चाकू से कांस्टेबल पर हमला किया था और इस वजह से उनकी मौत हो गई थी. इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एन्काउंटर के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्त में आए आरोपी का नाम दीपक था. 

दीपक के पैर में गोली लगी थी. शुक्रवार रात को गोविंदपुरी इलाके में गश्त कर रहे सिपाही किरणपाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. गश्त के दौरान सिपाही किरणपाल ने तीन बदमाशों को नशे की हालत में पकड़ा था जो चोरी करने जा रहे थे इसी दौरान एक ने किरणपाल की चाकू से हत्या कर दी थी. 

सिपाही किरणपाल

इसके बाद दिल्ली के कालका जी इलाके में शनिवार दोपहर लोकल पुलिस और क्राइम ब्रांच की 2 आरोपियों के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दीपक के पैर में गोली लगी और उसके साथ उसका साथी कृष पकड़ा गया था. दूसरा एनकाउंटर बीती रात संगम विहार इलाके में हुआ जिसमें रॉकी मारा गया जो मुख्य आरोपी था. मृतक कांस्टेबल किरणपाल बुलंदशहर के रहने वाले थे और उनके परिवार में विधवा मां और बड़ा भाई हैं. किरणपाल 2018 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे.

Featured Video Of The Day
PM Modi at Khajuraho: पानी का संकट अब होगा खत्म, UP और MP को PM Modi का तोहफा | Metro Nation @10