उत्तराखंड के चमोली जिले में हादसा, कार खाई में गिरने से पांच की मौत

उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरुड़ गंगा के पास एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार पिता-पुत्र सहित पांच व्यक्तियों की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के शव बरामद कर लिए गया है (प्रतीकात्मक फोटो)
गोपेश्वर:

उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरुड़ गंगा के पास एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार पिता-पुत्र सहित पांच व्यक्तियों की मौत हो गई. चमोली के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एन के जोशी ने बताया कि शनिवार देर रात हुई दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. 

जोशी ने बताया कि पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच गरुड़ गंगा गांव के समीप एक कार के खाई में गिरे होने की सूचना मिलने पर रविवार सुबह राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया गया. सभी मृतक चमोली कस्बे के समीप भीमतल्ला गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात जोशीमठ वापस लौट रहे थे. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Anmol Bishnoi Arrest Updates: भारत आने से बचने के लिए अनमोल बिश्नोई ने अमेरिका से मांगी पनाह?
Topics mentioned in this article