न्यायपालिका तक पहुंच को ‘हथियार’ बनाया जा रहा है: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़

धनखड़ ने कहा कि विभाजनकारी ताकतें अलग-अलग तरीकों से काम करती हैं. धनखड़ ने कहा, ‘‘इन ताकतों ने नये-नये रास्ते अपनाए हैं और बहुत से मुद्दों पर आप देखेंगे कि वे न्यायपालिका की शरण में जाते हैं.’’

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेंगलुरु:

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि न्यायपालिका तक पहुंच को इस तरह से ‘हथियार' बनाया गया है, जो दुनिया के किसी अन्य देश में नहीं हो रहा है. देश के भीतर चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के प्रयासों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, ‘‘सबसे पुराने लोकतंत्र, सबसे मजबूत लोकतंत्र, सबसे प्रगतिशील लोकतंत्र और सबसे जीवंत लोकतंत्र वाले देश में - और संवैधानिक रूप से दुनिया का एकमात्र देश जिसमें हर स्तर पर लोकतांत्रिक प्रणाली है, चाहे वह गांव हो, शहर हो, राज्य हो या राष्ट्र हो - हमारी चुनावी प्रक्रिया को इस तरह से प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है, जो नहीं होना चाहिए.''

वह हावेरी जिले के राणेबेन्नूर में आयोजित कर्नाटक वैभव साहित्य एवं सांस्कृतिक महोत्सव के तीसरे संस्करण के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे.

धनखड़ ने कहा कि विभाजनकारी ताकतें अलग-अलग तरीकों से काम करती हैं. धनखड़ ने कहा, ‘‘इन ताकतों ने नये-नये रास्ते अपनाए हैं और बहुत से मुद्दों पर आप देखेंगे कि वे न्यायपालिका की शरण में जाते हैं.''

Advertisement

उन्होंने दावा करते हुए कहा, ‘‘मैं चिंतित हूं, क्योंकि हमारे देश के संविधान ने न्यायिक व्यवस्था में हर व्यक्ति को अधिकार दिया है. और वह अधिकार क्या है? न्यायालय की शरण लेने का अधिकार. हालांकि, हाल के वर्षों में, राष्ट्र-विरोधी भावनाओं को भड़काने के लिए धन का इस्तेमाल किया गया है, और न्यायपालिका तक पहुंच को हथियार बनाया गया है, और यह इस तरीके से हो रहा है, जो दुनिया के किसी भी देश में नहीं हो रहा है.''

Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्र को चुनौती देने वाली, जो राष्ट्रवाद एवं क्षेत्रवाद के बीच टकराव पैदा करने की कोशिश कर रही हैं, उन्हें बहुत करारा जवाब मिलना चाहिए. वे हमारी सांस्कृतिक विरासत को कमजोर करना चाहते हैं.''

राष्ट्र के सांस्कृतिक दर्शन को संरक्षित करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए धनखड़ ने कहा, ‘‘आज के दिन, जब मैं एक तरफ देखता हूं, तो भारत की प्रगति को दुनिया की नजर से देखना चाहिये, राष्ट्र के अंदर बसने वाले लोगों की नजर से देखो, तो वो बारिश में नाचते हुए मोर के पंख की तरह हैं...लेकिन जब मैं मोर के पैरों को देखता हूं, तो मुझे चिंता होती है, सोचने पर मजबूर हो जाता हूं और फिर मुझे अपने सांस्कृतिक दर्शन की आवश्यकता महसूस होती है. हम उसी शाखा को काटने की कोशिश कर रहे हैं, जिस पर हम पनप रहे हैं, जिस पर हम बैठते हैं.''

Advertisement

उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘आईएमएफ (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष), विश्व बैंक और दुनिया की अन्य अग्रणी संस्थाएं कहती हैं कि अगर निवेश, अवसरों और प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए दुनिया में कोई चमकता सितारा है, तो वह भारत है. भारत को निवेश और अवसरों के लिए वैश्विक पसंदीदा गंतव्य माना जाता है.''

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results: नतीजे से पहले Kejriwal के 15 करोड़ वाले आरोप के सियासी मायने क्या हैं?