औरंगजेब की आत्मा घुस गई है...यूपी पहुंचा अबू आजमी विवाद, केशव मौर्य ने SP पर साधा निशाना

अबू आजमी ने कहा था कि औरंगजेब क्रूर शासक नहीं था और उसके शासनकाल में भारत "सोने की चिड़िया" था.  उन्होंने यह भी दावा किया था कि औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए थे और उसका छत्रपति संभाजी महाराज से युद्ध धार्मिक नहीं, बल्कि सत्ता का संघर्ष था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के विधायक अबू आजमी के औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान को लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है. यह विवाद अब उत्तर प्रदेश पहुंच गया है.  आजमी के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर जमकर निशाना साधा और इसे छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करार दिया. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी में औरंगजेब की आत्मा घुस गई है. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आमिक जमेई ने अबू आजमी के बयान का समर्थन किया है. 

अबू आजमी ने क्या कहा है? 
अबू आजमी ने रविवार को कहा था कि औरंगजेब क्रूर शासक नहीं था और उसके शासनकाल में भारत "सोने की चिड़िया" था.  उन्होंने यह भी दावा किया था कि औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए थे और उसका छत्रपति संभाजी महाराज से युद्ध धार्मिक नहीं, बल्कि सत्ता का संघर्ष था.

आजमी ने कहा कि उस समय के राजा सत्ता और संपत्ति के लिए संघर्ष करते थे, लेकिन यह कुछ भी धार्मिक नहीं था. औरंगजेब ने 52 साल तक शासन किया, और अगर वह सच में हिंदुओं को मुसलमान बनाना चाहते, तो सोचिए कि कितने हिंदू परिवर्तित हो जाते. अगर औरंगजेब ने मंदिरों को नष्ट किया, तो उन्होंने मस्जिदों को भी नष्ट किया अगर वह हिंदुओं के खिलाफ थे, तो 34% हिंदू उनके साथ नहीं होते, और उनके सलाहकार हिंदू नहीं होते. हमें इसे हिंदू-मुस्लिम कोण देने की जरूरत नहीं है. यह देश संविधान से चलेगा, और मैंने हिंदू भाइयों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा है.  सपा नेता ने कहा कि मैंने जो कहा, वह तथ्यों पर आधारित है. इतिहास को राजनीतिक एजेंडे से नहीं, बल्कि सच के आधार पर देखना चाहिए. मैं संविधान और समानता में विश्वास रखता हूं. 

Advertisement

क्या बढ़ेगी अबू आजमी की मुश्किलें?
मुंबई में शिवसेना के प्रवक्ता किरण पावसकर ने अबू आजमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.उन्होंने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि अबू आजमी ने जो कुछ भी बोला है, वह गलत है.मेरी मांग है कि उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हो.शिवसेना प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने कहा है कि कल से जांच शुरू कर दी जाएगी. 

Advertisement

शिवसेना प्रवक्ता किरण पावसकर ने कहा कि यह मुद्दा विधानसभा में भी उठेगा.अगर कोई व्यक्ति हमारे देश के महापुरुषों का अपमान करेगा, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.उनके खिलाफ कार्रवाई हो, इसके लिए डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे जैसे नेता ने आवाज उठाई है.बता दें कि सपा विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसे लेकर पूरे देश में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: महाराष्ट्र विधानसभा में 'जय भवानी-जय शिवाजी' के नारे, औरंगजेब और अबू आजमी पर छिड़ा संग्राम

Featured Video Of The Day
Canada और Maxico पर Tarrif लगाकर फंस गया America, खाने-पीने की चीजें होगी महंगी !| Donald Trump
Topics mentioned in this article