बाल संत अभिनव अरोड़ा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी, मां ज्योति ने बयां किया दर्द

ज्योति ने कहा, "आज हमारे पार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से फोन आया था जिसमें उन्होंने अभिनव को जान से मारने की धमकी दी. बीती रात भी एक कॉल आया था लेकिन हम वो कॉल पिक नहीं कर पाए थे."

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया इंफ्यूएंसर अभिनव अरोड़ा इन दिनों चर्चा में हैं. 10 वर्षीय अभिनव अरोड़ा के परिवार ने दावा किया है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सोमवार को जान से मारने की धमकी मिली. ANI से बात करते हुए अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति अरोड़ा ने कहा कि उनके बेटे ने भक्ति के अलावा कुछ नहीं किया है कि उसे इतना कुछ सहना पड़ रहा है.  उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से हमारी सामाजिक प्रतिष्ठा को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. अभिनव ने ऐसा कुछ नहीं किया है जिसके कारण हमें धमकियां मिल रही हैं... अभिनव ने भक्ति के अलावा ऐसा कुछ नहीं किया है जिसके कारण उसे इतना कुछ सहना पड़ रहा है."

उन्होंने आगे कहा, "आज हमारे पार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से फोन आया था जिसमें उन्होंने अभिनव को जान से मारने की धमकी दी. बीती रात भी एक कॉल आया था, लेकिन हम वो कॉल पिक नहीं कर पाए थे. इसके बाद हमारे पास एक मैसेज भी उसी नंबर से आया था, जिसमें अभिनव को जान से मारने की धमकी दी गई."

बता दें कि अभिनव अरोड़ा दिल्ली के एक आध्यात्मिक कॉन्टेंट क्रिएटर हैं, जिनका दावा है कि उनकी आध्यात्मिक यात्रा तब शुरू हुई जब वह सिर्फ तीन साल के थे. स्वामी रामभद्राचार्य द्वारा अभिनव को डांटने वाले एक वायरल वीडियो के खिलाफ प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, उनकी मां ने कहा कि बड़ों की डांट भी आशीर्वाद के बराबर होती है.

उन्होंने कहा, "यह इतना बड़ा मुद्दा नहीं है, जितना इसे बनाया जा रहा है... यह वीडियो 2023 का है और वृंदावन का है. अभिवन भक्ति में लीन था और वो भूल गया था कि उसे शांत रहना है और उसने मंत्र उच्चारण शुरू कर दिया. इसके बाद रामभद्राचार्य ने भी उसे आशीर्वाद दिया था. यहां तक कि बड़ों की डांट में भी आशीर्वाद होता है." 

अभिनव अरोड़ा ने स्वामी रामभद्राचार्य से जुड़ी घटना को भी नजरअंदाज करने की कोशिश की और कहा कि सभी का ध्यान उनकी डांट पर था, न कि उस आशीर्वाद पर जो उन्होंने मुझे दिया. उन्होंने कहा कि हर कोई उनकी डांट पर ध्यान दे रहा है, न कि उस आशीर्वाद पर जो उन्होंने मुझे बाद में दिया. उन्होंने मुझे अपने कमरे में बुलाया और आशीर्वाद दिया जिसका वीडियो आज भी इंटरनेट पर उपलब्ध है. यह वीडियो प्रतापगढ़ का नहीं, 2023 का है.

उन्होंने आगे दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि घर के बाहर अराजकता है. जान से मारने की धमकी है... हम इसे कब तक बर्दाश्त करेंगे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है, जिसमें अभिनव अरोड़ा एक धार्मिक कार्यक्रम में आध्यात्मिक नेता स्वामी रामभद्राचार्य के साथ भक्ति गीत गाते और नृत्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फुटेज में स्वामी रामभद्राचार्य अरोड़ा को मंच से चले जाने के लिए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे बहस और आक्रोश फैल गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case: 'गैंग्स ऑफ मोकामा' मर्डर पर हंगामा! | Surajbhan Vs Anant | Bihar Election 2025