‘आप’ कार्यकर्ताओं को गुजरात में चुनाव जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए : संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा, 'आप' और ‘इंडिया’ के मिलकर चुनाव लड़ने पर बीजेपी गुजरात में कई लोकसभा सीटें हार जाएगी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (फाइल फोटो).
अहमदाबाद:

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि यदि उनकी पार्टी और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) 2024 के लोकसभा चुनाव में गुजरात में कई सीट हार जाएगी. यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि नेता गठबंधन के विभिन्न पहलुओं पर फैसला लेते हैं, लेकिन ‘आप' कार्यकर्ताओं को भाजपा के खिलाफ चुनाव जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए.

सिंह ने राज्य के नेताओं के साथ एक समीक्षा बैठक करने के बाद कहा, ‘‘जैसा कि मेरे मित्र आज की बैठक में कह रहे थे कि अगर इंडिया गठबंधन साथ मिलकर चुनाव लड़ता है तो भाजपा को कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ेगा और वे लोकसभा चुनावों में गुजरात में कई सीट हार जाएंगे.''

उन्होंने आरोप लगाया कि, ''गुजरात में युवाओं को 5,000-10,000 रुपये प्रति माह वेतन वाली नौकरियों के लिए जूझना पड़ता है.'' उन्होंने कहा कि, ''जब (विधायक) चैतर (वसावा) ने विधानसभा में जवाब मांगा, तो सरकार ने कहा कि 10,000 सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए हैं, 526 स्कूलों का निजीकरण किया गया है, और शिक्षकों की कमी है...शिक्षा की गुजरात में ऐसी स्थिति है.''

सिंह ने दावा किया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी जब भारत आई थीं तो उन्होंने ‘‘भाजपा शासित राज्यों के बजाए दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया द्वारा बनाए शानदार स्कूलों'' का दौरा किया था. उन्होंने लोगों से स्कूलों, रोजगार तथा स्वास्थ्य देखभाल प्रणालियों के नाम पर वोट देने का अनुरोध किया न कि हिंदू या मुस्लिम के आधार पर.

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Legends Match रद्द, Harbhajan, Shikhar Dhawan, Suresh Raina ने किया बॉयकॉट | BREAKING
Topics mentioned in this article