किराड़ी से आप विधायक ऋतुराज गिरफ्तार, छठ पूजा को लेकर झगड़ा करने का आरोप

Advertisement
Read Time: 1 min
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने किराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज को गिरफ्तार कर लिया है. उन पर छठ पूजा को लेकर झगड़ा करने और धारा 144 तोड़ने का आरोप है.

बाहरी दिल्ली के डीसीपी एमएन तिवारी के मुताबिक, किराड़ी के निठारी गांव में एक तालाब में छठ पूजा की अनुमति नहीं थी. दिल्ली सरकार ने अनुमति का ऑर्डर पहले दिया था, लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया था.

उसके बाद दिल्ली पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तलाब के आसपास धारा 144 लगा रखी थी. उसके बाबजूद ऋतुराज वहां अपने समर्थकों के साथ पूजा करने पर अड़े हुए थे और जब रोका गया तो समर्थकों के साथ हंगामा करने लगे.

पुलिस ने उन्हें शनिवार को मौके से हिरासत में ले लिया और रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है. ऋतुराज गिरफ्तार होने होने वाली आम आदमी पार्टी के 15वें विधायक हैं.
Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War: बेरूत पर इजरायली हमले में हिजबुल्लाह कमांडर Ibrahim Akil की मौत |Breaking News