AAP MLA नरेश बालियन की आज कोर्ट में पेशी, न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग करेगी क्राइम ब्रांच

क्राइम ब्रांच द्वारा आज नरेश बालियान को कोर्ट में पेश किया जाएगा लेकिन इस दौरान क्राइम ब्रांच उनकी रिमांड नहीं मांगेगी बल्कि न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की मांग करेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

लंदन में बैठे कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ आप विधायक नरेश बालियन की सांठ गांठ के मामले में आज बालियन को कोर्ट में पेश किया जाएगा. क्राइम ब्रांच द्वारा आज नरेश बालियन को कोर्ट में पेश किया जाएगा लेकिन इस दौरान क्राइम ब्रांच उनकी रिमांड नहीं मांगेगी बल्कि न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की मांग करेगी. 

इसके साथ ही क्राइम ब्रांच कोर्ट में नरेश बालियन का वॉयस सेंपल लेने के लिए भी एप्लिकेशन दाखिल करेगी. नरेश बालियन और कपिल सांगवान का ऑडियो जांच के लिए क्राइम ब्रांच FSL टीम को भेज रही है. बता दें कि इसस पहले 1 दिसंबर को भी नरेश बालियन को कोर्ट में पेश किया गया था. 

कोर्ट में उन्होंने कहा था कि दिल्ली में चुनाव है, इसलिए उन्हें झूठे केस में फंसाया जा रहा है. वहीं, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि हमने पूछताछ के लिए बुलाया था और बालियन जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. 

बता दें कि नरेश बालियन उत्तम नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं. 2023 के कथित जबरन वसूली मामले में उनसे पूछताछ की जा रही थी. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को लंबी पूछताछ के बाद उन्‍हें गिरफ्तार कर ल‍िया था. 

Featured Video Of The Day
Mumbai Local में Marathi vs Hindi Controversy: 'थप्पड़' का विस्तार...लोकल में चीख-पुकार
Topics mentioned in this article