गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दावा किया कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के अन्य नेताओं की गिरफ्तारी के बाद पार्टी की राज्य इकाई के नेता बेहद डरे हुए हैं. सावंत मंगलवार को दक्षिण गोवा लोकसभा क्षेत्र के वेलिम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
केजरीवाल को उनकी सरकार की आबकारी नीति (जो अब समाप्त हो चुकी) से जुड़े धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. केजरीवाल पर कुछ व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए आबकारी नीति के निर्माण संबंधी साजिश में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप है.
उन्होंने आरोप लगाया कि 'आप' ने आबकारी नीति घोटाले से पैसा कमाया लेकिन उन्हें समझ नहीं आया कि इसका क्या किया जाए. उन्होंने कहा, ''गोवा में (2022 के विधानसभा चुनाव में) उन्हें कुछ पैसा मिला और इसीलिए उन्होंने दो सीटें जीतीं.'' पिछले विधानसभा चुनाव में 'आप' ने गोवा में दो सीटें जीती थीं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस गोवा से गायब हो चुकी है जबकि आप नेता डरे हुए हैं. सावंत ने कहा कि जनता को रिवोल्यूशनरी गोअन्स पार्टी (आरजीपी) से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, ''अब एकमात्र पार्टी जो बची है वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) है.''
ईडी ने पिछले हफ्ते आप की गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पालेकर और तीन अन्य नेताओं से कथित दिल्ली आबकारी नीति मामले में पूछताछ की थी. भाजपा ने दक्षिण गोवा लोकसभा क्षेत्र से पल्लवी डेम्पो को अपना उम्मीदवार बनाया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)