'आप' ने चंडीगढ़ के नव निर्वाचित पार्षदों को दिल्ली बुलाया, कांग्रेस के पार्षद जयपुर रवाना

चंडीगढ़ नगर निगम के महापौर चुनावों के मद्देनजर पार्षदों के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो).
चंडीगढ़:

आम आदमी पार्टी (आप) के नव निर्वाचित पार्षद नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं और कांग्रेस के पार्षद जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. वे ऐसी अटकलों के बीच रवाना हुए हैं कि चंडीगढ़ नगर निगम के महापौर चुनावों के मद्देनजर वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं.

बहरहाल आप के एक नेता ने दावा किया कि दिल्ली का उनका दौरा पहले से तय था. कांग्रेस नेताओं से इस संबंध में प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.

हाल में हुए नगर निगम चुनावों में आप ने 35 में से 14 सीटें जीतीं. भाजपा ने 12 और कांग्रेस ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की थी.

Featured Video Of The Day
Waqf को लेकर कल होगी JPC की बैठक, Mirwaiz Umar Farooq अब जेपीसी में रखेंगे अपना पक्ष | BREAKING
Topics mentioned in this article