आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो).
चंडीगढ़:
आम आदमी पार्टी (आप) के नव निर्वाचित पार्षद नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं और कांग्रेस के पार्षद जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं. वे ऐसी अटकलों के बीच रवाना हुए हैं कि चंडीगढ़ नगर निगम के महापौर चुनावों के मद्देनजर वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकते हैं.
बहरहाल आप के एक नेता ने दावा किया कि दिल्ली का उनका दौरा पहले से तय था. कांग्रेस नेताओं से इस संबंध में प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है.
हाल में हुए नगर निगम चुनावों में आप ने 35 में से 14 सीटें जीतीं. भाजपा ने 12 और कांग्रेस ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की थी.
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई