गुजरात चुनाव पर फोकस करने में जुटी आप, केजरीवाल और भगवंत मान पहुंचे अहमदाबाद

गुजरात विधानसभा की चुनावी तैयारियों को लेकर आप एक्शन में आ चुकी है. इसी सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
"तिरंगा यात्रा" रोड शो में शामिल होंगे केजरीवाल और मान
नई दिल्ली:

पंजाब में शानदार जीत हासिल करने वाली आप पार्टी अब दूसरे राज्यों में अपनी सियासी जमीन को मजबूत करने में लगी है. इस साल के आखिर में गुजरात में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में आप ने राज्य में कई कार्यक्रमों की तैयारी की है, ताकि आप चुनाव में अपनी मौजूदगी दर्ज करा सके. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अहमदाबाद पहुंच चुके हैं.

आज केजरीवाल और भगवंत मान साबरमती आश्रम जाएंगे और फिर दो किलोमीटर का रोड शो करेंगे. इस रोड शो को पार्टी ने "तिरंगा यात्रा" का नाम दिया है. रविवार को अहमदाबाद के स्वामीनारायण मंदिर के दर्शन का कार्यक्रम रखा गया है. केजरीवाल ने पिछले साल घोषणा की थी कि आप गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. खास बात ये है कि पार्टी ने पिछले साल मार्च में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में भी अच्छा प्रदर्शन किया था.

AAP ने 2017 के विधानसभा चुनावों में गुजरात में अपनी शुरुआत की, लेकिन एक भी सीट जीतने में नाकामयाब रही. यहां तक कि पार्टी के सभी 29 उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हो गई. विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के साथ ही बीजेपी चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है. चुनाव की तैयारियों के शुरू होने के साथ ही बीजेपी ने आप को कांग्रेस के लिए ज्यादा बड़ी चुनौती बताया था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में दो साल बाद ‘ऑफलाइन' कक्षाएं पुन: शुरू

हालांकि केजरीवाल ने दिल्ली में पार्टी के ट्रैक रिकॉर्ड का हवाला देते हुए बीजेपी पर पलटवार किया था, पिछले साल के चुनावों में, AAP ने दिल्ली में शानदार प्रदर्शन किया. वहीं इस साल, पंजाब की बारी थी, जहाँ उसने कांग्रेस, भाजपा और अकाली जैसे मजबूत दल को हाशिये पर धकेल दिया. गोवा में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में आप ने दो सीट जीतने के साथ अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं.

VIDEO: श्रीलंका में बेकाबू होते हालात, राष्ट्रपति के घर के बाहर हिंसक प्रदर्शन

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi क्या जेल जाएंगे, Sansad में धक्का मारने पर क्या सजा। ये हैं नियम। Pratap Sarang