राष्ट्रपति चुनाव: विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देगी आम आदमी पार्टी, जानिए क्या है इसकी वजह

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ये घोषणा की और कहा कि ' द्रौपदी मुर्मू के प्रति हमारा आदर है. लेकिन हम यशवंत सिन्हा जी को समर्थन देंगे'. आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को समर्थन देगी. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ये घोषणा की और कहा कि ' द्रौपदी मुर्मू के प्रति हमारा आदर है. लेकिन हम यशवंत सिन्हा जी को समर्थन देंगे'. आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है.

दरअसल सीएम अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस आवास पर AAP के सभी 11 PAC सदस्य की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग हुई थी. इस दौरान राष्ट्रपति चुनाव में किसी समर्थन किया जाए, इसको लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, गोपाल राय, आतिशी, एनडी गुप्ता, दुर्गेश पाठक पंकज गुप्ता, राघव चड्ढा, इमरान हुसैन और राखी बिड़लान सहित सभी 11 पीएसी सदस्य शामिल हुए थे. आप द्वारा यशवंत सिन्हा को समर्थन देने की कई वजहें बताई जा रही हैं. आम आदमी पार्टी को ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार अलग-अलग जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को तंग कर रही है. वहीं दूसरी तरफ गुजरात में आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच में आम आदमी पार्टी कहीं से ऐसा जाहिर होने देना नहीं चाहती कि वो कहीं से भी बीजेपी के साथ किसी तरह के समझौते के मूड में है. 

वहीं सांसद संजय सिंह ने पार्टी की राजनीतिक मामलों की सीमिति की बैठक के बाद इस बात की घोषणा की और कहा कि आम आदमी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी.

Advertisement

दूसरी ओर राष्ट्रपति चुनाव के लिए गैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दलों के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा अपनी उम्मीदवारी को लेकर विधायकों और सांसदों का समर्थन जुटाने के लिए झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे हैं.
वह शनिवार को कांग्रेस विधायकों की बैठक में शामिल होंगे और फिर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इस सप्ताह की शुरुआत में सिन्हा ने दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे और झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर से मुलाकात की थी और 18 जुलाई को होने वाले आगामी चुनाव के लिए रणनीतियों पर चर्चा की थी.

Advertisement

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उनके झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी दिन में मुलाकात करने की उम्मीद है. कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ गठबंधन सरकार चलाने वाली झामुमो ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अपना समर्थन देने का वादा किया है.

Advertisement

VIDEO: लद्दाख यात्रा पर लेह पहुंचे दलाई लामा का शानदार स्वागत, सम्मान में बनाई गई 10 किमी लंबी मानव शृंखला

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article