AAP और कांग्रेस ने चंडीगढ़ महापौर चुनाव के लिए गठबंधन पर जताई सहमति

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन के दोनों घटक आप और कांग्रेस इस साल के लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
चंडीगढ़:

चंडीगढ़ महापौर का चुनाव गठबंधन में लड़ने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच सहमति बन गई है. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि व्यवस्था के तहत आप महापौर की सीट के लिए लड़ेगी जबकि कांग्रेस वरिष्ठ उपमहापौर और उपमहापौर के पद पर चुनाव लड़ेगी.

यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब विपक्षी दलों के ‘इंडिया' गठबंधन के दोनों घटक आप और कांग्रेस इस साल के लोकसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे पर बातचीत कर रहे हैं.

आप और कांग्रेस ने 18 जनवरी को चंडीगढ़ महापौर चुनाव के लिए गठबंधन करने का फैसला किया है. यह दोतरफा मुकाबला होने जा रहा है और विश्लेषकों का मानना है कि इससे दोनों दलों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बढ़त मिलेगी. पैंतीस सदस्यीय चंडीगढ़ नगर निगम में भाजपा के 14 पार्षद हैं. पार्टी में एक पदेन सदस्य सांसद भी होता है जिसके पास मतदान का अधिकार होता है.

आप के 13 और कांग्रेस के सात पार्षद हैं. सदन में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का एक पार्षद है. महापौर, वरिष्ठ उपमहापौर और उपमहापौर पद के लिए गुरुवार को मतदान होगा. कांग्रेस ने 2022 और 2023 में मतदान में भाग नहीं लिया था जिससे महापौर के चुनाव में भाजपा की जीत हुई. सदन के पांच साल के कार्यकाल के दौरान हर साल तीन पदों के लिए चुनाव होते हैं. इस साल महापौर की सीट अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए सुरक्षित है.

ये भी पढ़ें- कहीं आपका भी FASTag ना हो जाए डीएक्टिवेट, 31 जनवरी से पहले पूरा कर लें ये प्रोसेस

ये भी पढ़ें- Republic Day Parade: पूर्वोत्तर राज्यों से हैं दिल्ली पुलिस की महिला टुकड़ी की ज्यादातर सदस्य

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: 2024 में Macbook M1 लेना सही है? | Ask TG
Topics mentioned in this article