BJP का आरोप - रंगदारी मांगने वाला रैकेट चला रहे हैं AAP विधायक, बालियान का पलटवार

भाजपा ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान पर रंगदारी मांगने का रैकेट चलाने का आरोप लगाया है. हालांकि इस मुद्दे पर AAP ने भी पलटवार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
शराब घोटाले के बाद अब AAP पर रंगदारी मांगने का रैकेट चलाने का आरोप
नई दिल्‍ली:

भाजपा ने आम आदमी पार्टी (AAP) के एक विधायक पर रंगदारी मांगने का रैकेट चलाने का आरोप लगाया है. उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान का एक कथित ऑडियो भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट किया है और उन पर गैंगस्‍टर के जरिए बिल्‍डर से कथित रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. हालांकि बालियान ने पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल ने भाजपा को कानून व्‍यवस्‍था पर घेरा तो यह कई साल पुरानी फर्जी खबर लेकर आए हैं. 

मालवीय की इस पोस्‍ट पर बालियान ने जवाब दिया, "माननीय हाईकोर्ट कोर्ट ने खुद इसे गलत और ट्रैप तथा धमकी बताते हुए सभी चैनलों से इस फर्जी खबर को हटवाया था. यह कई साल पुराना मामला है, जब केजरीवाल जी ने कानून व्यवस्था पर भाजपा को घेरा तो ये कई साल पुरानी फर्जी खबर लेकर आए हैं, माननीय कोर्ट ने न्यूज चैनलों को फटकार लगाते हुए वीडियो हटवाया था , बाकी तुम्हें ऐसे देखकर मजा आ रहा है, कुछ काम धाम कर लिए होते तो आज कुछ फर्जी करने की जरूरत नहीं होती. करते रहो मुझे मजा आ रहा है, मनोरंजन हो रहा है."

Advertisement

रंगदारी रैकेट चलाने के आरोप पर आम आदमी पार्टी को घेरते हुए बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा, 'दिल्ली की चुनी हुई सरकार लोगों को धमकाती है. केजरीवाल और आतिशी का इस ऑडियो क्लिप के आने के बाद क्या पक्ष है? अरविंद केजरीवाल का जवाब नहीं आने पर माना जाएगा कि विधायकों के जरिए पैसा वो वसूल रहे हैं'

Advertisement

सबूतों के आधार पर हो जांच 

वहीं, प्रदेशाध्यक्ष दिल्ली बीजेपी वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'विधायक पर खुद अपने करीबी बिल्डर से गैंगस्टर के ज़रिए पैसा वसूली का आरोप है. जांच ऐजेंसी को जाँच करके इनको सलाख़ों के पीछे पहुंचाना चाहिए. दिल्लीवालों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा करती है. जो साक्ष्य दिए जा रहे हैं, उसके आधार पर विधायक के खिलाफ कार्रवाई हो. आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को फ़रार होने से भी जांच एजेंसी रोके. क्या लंदन में बैठे कथित गैंगस्टर कपिल सांगवान से नरेश बालियान बात कर रहे थे? पहले भी बीजेपी गैंगस्टर कपिल सांगवान और नरेश बालियान पर सांठगांठ का आरोप लगा चुकी है. कपिल सांगवान नजफगढ का रहने वाला है और आजकल लंदन से गैंग ऑपरेट करता है. इनेलो नेता नफे सिंह की हत्या के मामले में इसको आरोपी बनाया गया था.

Advertisement

गैंगस्टर की मदद से जबरन वसूली

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी का एक विधायक एक गैंगस्टर की मदद से जबरन वसूली में शामिल है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए गैंगस्टर के साथ ‘आप' विधायक की कथित बातचीत का एक ऑडियो क्लिप भी सुनाया. 

Advertisement

‘आप' सरकार सत्ता से रवानगी की तैयारी

भाटिया ने आरोप लगाया कि ‘आप' लोगों को धमकाने और उनसे पैसे ऐंठने में शामिल है. उन्होंने पूछा कि क्या केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी विधायक के खिलाफ कार्रवाई करेंगी और उनसे इस्तीफा देने को कहेंगी? भाटिया ने कहा, “अगर वे उनका (विधायक) इस्तीफा नहीं लेते हैं तो यह माना जाएगा कि उगाही का पैसा पार्टी और उसके नेताओं के पास जा रहा है. ” उन्होंने कहा कि दिल्ली में चुनाव का समय है और ‘आप' सरकार सत्ता से रवानगी की तैयारी में है. 
भाजपा नेता ने दावा किया कि लोग न केवल ‘आप' को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेंगे, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पार्टी विपक्ष में न रह पाए. ‘आप' दिल्ली में कथित तौर पर बढ़ते अपराधों और शहर को ‘गैंगस्टर कैपिटल' में बदलने को लेकर केंद्र और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साध रही है, जिसके बीच भाजपा ने यह आरोप लगाया है. 

Featured Video Of The Day
BPSC Protest News: BPSC को लेकर Tejashwi Yadav ने पूछा सवाल तो Prashant Kishor ने दे दी ये चुनौती
Topics mentioned in this article