Aadhar Update Online : आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन इस दिन तक बढ़ी, जानें डिटेल्स

डेडलाइन खत्म हो जाने के बाद सभी आधार धारकों को अपने आधार में किसी भी तरह का बदलाव कराने के लिए 50 रुपये का फाइन देना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आधार में किसी भी बदलाव के लिए यूजर को 50 रुपये का जुर्माना देना होगा.

आधार यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया या UIDAI ने फ्री आधार कार्ड अपडेट सर्विस को 14 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है और ऐसे में यह सभी देशवासियों के लिए किसी अच्छी खबर से कम नहीं है. 10 साल पहले जारी किए गए आधार कार्ड में फ्री में बदलाव करने के लिए पहले 14 सितंबर आखिरी डेट थी. 

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में UIDAI ने लिखा, "यूआईडीएआई ने लाखों आधार संख्या धारकों को लाभ पहुंचाने के लिए 14 दिसंबर 2024 तक मुफ्त ऑनलाइन दस्तावेज़ अपलोड सुविधा बढ़ा दी है. यह मुफ्त सेवा केवल #myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है. यूआईडीएआई लोगों को अपने #आधार में दस्तावेज़ अपडेट रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है."

डेडलाइन खत्म हो जाने के बाद सभी आधार धारकों को अपने आधार में किसी भी तरह का बदलाव कराने के लिए 50 रुपये का फाइन देना होगा. आखिरी पल में UIDAI द्वारा डेट एक्सटेंड किए जाने के बाद उन आधार धारकों को बड़ी राहत मिली है, जो अभी तक अपने आधार में कोई बदलाव नहीं करा पाए थे. अपने आधार डिटेल को अप टू डेट रखना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भारत में प्राथमिक पहचान पत्र के रूप में काम करता है.

बायोमेट्रिक के अलावा अन्य सभी बदलाव ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए आप चाहें तो अपने करीबी UIDAI केंद्र / आधार सेवा केंद्र भी जा सकते हैं. 

आधार को ऑनलाइन कैसे करें अपडेट? 

  • अपने आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (myaadhaar.uidai.gov.in) पर लॉगइन करें. आप साइट पर अपनी पसंद की भाषा का चुनाव कर सकते हैं. 
  • अब आधार अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें ताकि आप अपनी करंट बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक डिटेल्स देख सकें. 
  • अगर आपकी डिटेल्स सही हैं तो 'मैं सत्यापित करता हूं कि उपरोक्त विवरण सही है' पर क्लिक करें.
  • उन डिटेल्स को सिलेक्ट करें जिन्हें आप अपडेट करना चाहते हैं, अपने जरूरी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें और बदलाव के लिए रिक्वेस्ट डाल दें. 
  • आपको एक 14 डिजिट का ट्रैकिंग नंबर मिलेगा. इस नंबर को मॉनिटर कर के आप अपनी अपडेट की प्रोग्रेस को देख सकते हैं. 

पुराने आधार कार्ड के लिए क्या प्रक्रिया है? 

यदि आपका आधार कार्ड काफी समय पुराना है और उससे कोई दूसरा फोन नंबर जुड़ा हुआ है, तो आपको अपने नजदीक के आधार नामांकन केंद्र पर खुद जाना पड़ सकता है. इस तरह के मामले में ऑनलाइन अपडेट नहीं किए जा सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर PM Modi ने ऐसे दी बधाई