खौफनाक मंजर: बारिश में रनवे पार कर गया AI का प्लेन, 3 टायर फटे, अटकीं यात्रियों की सांसें

Air India Plane: एयर इंडिया की कोच्चि से मुंबई जा रही फ्लाइट लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार होते होते बची. भारी बारिश में प्लेन रनवे को ओवरशूट कर गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Air India Plane
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कोच्चि से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2744 भारी बारिश के दौरान रनवे से बाहर निकल गई थी.
  • विमान के तीन टायर फट गए और इंजन के आगे के हिस्से को कुछ नुकसान पहुंचा है.
  • रनवे एक्सर्जशन के कारण विमान रनवे पर फिसल गया, जिससे रनवे को भी नुकसान हुआ है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
मुंबई:

Air India Flight Kochi to Mumbai: एयर इंडिया विमान हादसे के बाद भारत में एक और बड़ा प्लेन एक्सीडेंट होने से बच गया. सोमवार को कोच्चि से मुंबई जा रही फ्लाइट AI2744 भारी बारिश के बीच हादसे का शिकार होते होते बची. जानकारी के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से बाहर निकल गया. उसके तीन टायर फट गए औऱ उसके इंजन को नुकसान पहुंचा, लेकिन पायलट यात्रियों समेत फ्लाइट को सुरक्षित रोकने में सफल रहा. एयर इंडिया की ये फ्लाइट AI 2744 A320 (VT-TYA) भारी बारिश के बीच रनवे को पार कर गई थी. विमान के इंजन को भी संभवत: थोड़ा नुकसान पहुंचा है. प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, खराब मौसम के कारण विमान लैंडिंग के तुरंत बाद रनवे से उतर गया. इस कारण प्लेन के तीन टायर भारी दबाव में फट गए. लेकिन विमान टर्मिनल गेट तक सुरक्षित रुकने में कामयाब रहा. इमरजेंसी बचाव टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और यात्रियों को बाहर निकाला गया.

जानकारी के अनुसार, एयरबस ए 320 का ये विमान या तो रनवे को पार कर गया या फिर उसके दायीं या बायीं ओर निकल गया. उसके इंजन के पास घास फंसी दिख रही है. ये बताता है कि विमान के इंजन के आगे के हिस्से को थोड़ा नुकसान पहुंचा है. बताया गया है कि रनवे को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा है. फ्लाइट ने सुबह 9.27 बजे उड़ान भरी थी और भारी बारिश के बीच ये हादसा हुआ. विमान में कितने यात्री थे, इसका अभी पता नहीं चला है.

Air India Plane Engine
Photo Credit: Air India Plane Engine

छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) के प्रवक्ता के अनुसार, कोच्चि से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के रनवे पर उतर रहे इस प्लेन को रनवे एक्सर्जशन (runway excursion) का शिकार होना पड़ा. इमरजेंसी टीम इस हालात से निपटने के लिए एक्टिव की गईं. प्राइमरी रनवे को नुकसान पहुंचने के बाद सेकेंडरी रनवे को भी एक्टिव कर दिया गया है. एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन दूसरे रनवे पर शिफ्ट कर दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Advertisement

एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार, प्लेन की लैंडिंग के वक्त भारी बारिश हो रही थी. विमान रनवे पर टच होने के बाद फिसलन के कारण स्पीड कम होने के लिए चक्कर लगाना पड़ा. हालांकि यात्रियों से भरा यह विमान सफलतापूर्वक उतर गया और हवाई यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. एयरक्राफ्ट की जांच की जा रही है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Gujarat Milk Protest: दूध की सही कीमत नहीं मिलने पर गुस्साए किसानों ने सड़क पर बहा दी 'दूध की नदी'
Topics mentioned in this article