"एक 'युवा' को निशाना बनाया जा रहा...": 'सनातन धर्म' की टिप्पणी विवाद पर कमल हासन

Sanatana Dharma Remark: कोयंबटूर में एक पार्टी बैठक को संबोधित करते हुए कमल हासन ने उदयनिधि, भाजपा या किसी अन्य संगठन का नाम लिए बिना कहा कि आज एक "छोटे बच्चे" को निशाना बनाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कमल हासन ने कहा कि सनातन धर्म पर मंत्री की टिप्पणी में कुछ भी नया नहीं
कोयंबटूर:

द्रमुक नेता और तमिलनाडु के युवा कल्याण मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) की 'सनातन धर्म' (Sanatana Dharma) पर की गई टिप्‍पणी को लेकर विवाद अभी तक थमा नहीं है. दक्षिण भारत में इस मुद्दे को लेकर लगातार राजनीति हो रही है. मक्कल निधि मय्यम प्रमुख कमल हासन (Kamal Haasan) भी अब इस विवाद में कूद पड़े हैं, उन्‍होंने उदयनिधि स्‍टालिन का समर्थन किया है.

"छोटे बच्चे" को निशाना बनाया जा रहा

कमल हासन ने शुक्रवार को कहा कि उदयनिधि स्टालिन को सनातन धर्म पर उनकी टिप्पणी के लिए परेशान किया जा रहा है. कोयंबटूर में एक पार्टी बैठक को संबोधित करते हुए हासन ने उदयनिधि, भाजपा या किसी अन्य संगठन का नाम लिए बिना कहा कि आज एक "छोटे बच्चे" को निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि उसने सनातन धर्म के बारे में बात की थी.

कई नेताओं ने भी अतीत में इसके बारे में बात की...

कमल हासन ने कहा कि सनातन धर्म पर मंत्री की टिप्पणी में कुछ भी नया नहीं है. अभिनेता ने बताया कि उदयनिधि के दादा और दिवंगत डीएमके संरक्षक एम करुणानिधि जैसे द्रविड़ आंदोलन के कई नेताओं ने भी अतीत में इसके बारे में बात की है. हासन ने कहा कि सुधारवादी नेता पेरियार वी रामासामी के सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ गुस्से की सीमा को नेता के जीवन से समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि उनके जैसे लोगों ने पेरियार के कारण ही 'सनातन' शब्द को समझा.

Advertisement

हर पार्टी में पेरियार का सम्‍मान

हासन ने कहा, "हालांकि पेरियार एक मंदिर के प्रशासक थे और उन्होंने काशी में पूजा भी की थी, लेकिन उन्होंने वह सब छोड़ दिया और अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया. डीएमके या कोई और पार्टी इस बात का दावा नहीं कर सकती कि पेरियार सिर्फ उनसे संबंध रखते हैं. पूरा तमिलनाडु उन्‍हें अपने नेता के रूप में मानते हैं. साथ ही कमल हासन ने कहा कि वह खुद पेरियार और उनके आदर्शों का बहुत सम्‍मान करते हैं.   

Advertisement

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तिथि को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं. कमल हासन ने कहना है कि भाजपा अपनी सुविधानुसार इसे आगे बढ़ाने का भी प्रयास कर सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jade Plant क्या है? इसके फायदे, उपयोग और खास बातें जो आप नहीं जानते | Hum Do Hamare Paudhe Do
Topics mentioned in this article