गिराया जाएगा गुरुग्राम के चिंटेल्स सोसाइटी का एक टावर, छत गिरने से 2 लोगों की हुई थी मौत

चिंटेल्स पारादीसो सोसायटी ने एक बयान में कहा, "इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद से, हम अधिकारियों और प्रभावित लोगों के साथ हर संभव तरीके से सहयोग कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
18 मंजिला इस टावर में 50 फ्लैट हैं.
गुरुग्राम:

हरियाणा के गुरुग्राम में चिंटेल्स पारादीसो सोसायटी का एक टावर, जो फरवरी में आंशिक रूप से ढह गया था, उसे जल्द ही गिरा दिया जाएगा. गुरुग्राम जिला प्रशासन ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली की एक टीम की रिपोर्ट का हवाला देते हुए शनिवार को कहा कि टावर की संरचनात्मक कमियां मरम्मत से परे पाई गईं.

गुरुग्राम के सेक्टर-109 के चिंटेल्स पारादीसो में 10 फरवरी को टावर-डी की छठी मंजिल के अपार्टमेंट के डाइनिंग रूम के फर्श के गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी. इस हादसे के कारण टावर की पहली मंजिल तक की सभी छतें और फर्श ढह गए थे. 18 मंजिला इस टावर में कुल 50 फ्लैट हैं.

गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने शनिवार को आईआईटी दिल्ली की टीम की रिपोर्ट साझा करते हुए कहा कि टीम को टावर के निर्माण में संरचनात्मक कमियां मिली हैं, जिनकी मरम्मत तकनीकी और आर्थिक आधार पर संभव नहीं है.

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा, इसलिए चिंटेल्स पारादीसो सोसाइटी के पूरे टावर डी को ध्वस्त कर देना चाहिए. उपायुक्त सोमवार को विध्वंस की तारीख तय कर सकते हैं.

चिंटेल्स पारादीसो सोसायटी ने एक बयान में कहा, "इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद से, हम अधिकारियों और प्रभावित लोगों के साथ हर संभव तरीके से सहयोग कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे."

Featured Video Of The Day
India US Trade War: Donald Trump के Tariffs पर PM Modi के बयान का मतलब समझिए | Khabron Ki Khabar