भारत में कोविड-19 के टीके की अब तक कुल 97.62 करोड़ खुराक दी गई : स्वास्थ्य मंत्रालय

मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 69,45,87,576 प्रथम खुराक और 28,17,04,770 दूसरी खुराक दी गई है. मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज शनिवार को 97.62 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
देश में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज शनिवार को 97.62 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोविड-19 के टीकों (covid-19 vaccines) की अब तक कुल 97.62 करोड़ खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 38 लाख खुराक शनिवार को दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि ये आंकड़े शाम सात बजे की अंतरिम रिपोर्ट पर आधारित है. प्रतिदिन के टीकाकरण की संख्या देर रात अंतिम रिपोर्ट आने के बाद बढ़ने की संभावना है. मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, टीकाकरण के तीसरे चरण (Third Stage of Vaccination) की शुरूआत होने के बाद से कुल 39,25,87,450 पहली खुराक और 11,01,73,456 दूसरी खुराक 18 से 44 वर्ष आयु समूह को दी जा चुकी है. 

मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 69,45,87,576 प्रथम खुराक और 28,17,04,770 दूसरी खुराक दी गई है. मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज शनिवार को 97.62 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: India Pakistan Ceasefire | Indian Army | Defence Budget | Turkey | Azarbaijan