देश में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज शनिवार को 97.62 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
देश में कोविड-19 के टीकों (covid-19 vaccines) की अब तक कुल 97.62 करोड़ खुराक दी जा चुकी है, जिनमें से 38 लाख खुराक शनिवार को दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि ये आंकड़े शाम सात बजे की अंतरिम रिपोर्ट पर आधारित है. प्रतिदिन के टीकाकरण की संख्या देर रात अंतिम रिपोर्ट आने के बाद बढ़ने की संभावना है. मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, टीकाकरण के तीसरे चरण (Third Stage of Vaccination) की शुरूआत होने के बाद से कुल 39,25,87,450 पहली खुराक और 11,01,73,456 दूसरी खुराक 18 से 44 वर्ष आयु समूह को दी जा चुकी है.
मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 69,45,87,576 प्रथम खुराक और 28,17,04,770 दूसरी खुराक दी गई है. मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज शनिवार को 97.62 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया.
Featured Video Of The Day
IPS Puran Singh Case: IPS पूरन के पोस्टमार्टम की हो रही वीडियोंग्राफी, क्या सामने आएगा सच?| BREAKING