अवैध तरीके से देश में घुसने के आरोप में रोहिंग्या समुदाय का एक व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस ने कहा कि व्यक्ति की पहचान म्यांमा के रखाइन राज्य के बुथिदाउंग शहर निवासी मोहम्मद इदरीस के रूप में हुई है और उसे शुक्रवार देर रात घुटियारी शरीफ अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
व्यक्ति को दक्षिण 24 परगना जिले के घुटियारी शरीफ से गिरफ्तार किया गया है (सांकेतिक तस्वीर)
कोलकाता:

म्यांमा के रोहिंग्या समुदाय के एक व्यक्ति को अवैध रूप से देश में घुसने के आरोप में पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के घुटियारी शरीफ से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि व्यक्ति की पहचान म्यांमा के रखाइन राज्य के बुथिदाउंग शहर निवासी मोहम्मद इदरीस के रूप में हुई है और उसे शुक्रवार देर रात घुटियारी शरीफ अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया.

बंगाल: कोकीन के साथ BJP की युवा नेता पामेला गोस्वामी गिरफ्तार, पर्स और कार में छुपाने के आरोप

पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर बरूईपुर जिले की पुलिस टीम ने विशेष कार्य बल के जवानों के साथ मिलकर कार्रवाई की. उन्होंने कहा, ‘‘वह कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया और न ही इस बात का संतोषजनक उत्तर दे पाया कि उसने अंतरराष्ट्रीय सीमाएं कैसे पार कीं.'' उन्होंने कहा, ‘‘हमें उसे गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाना पड़ा. वह बृहस्पतिवार रात देश में घुसा था.''

Video: पश्चिम बंगाल के मंत्री पर पेट्रोल बम से हमला, ममता बनर्जी ने बताया बीजेपी की साजिश

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं