टला बड़ा हादसा! पटरियों पर रखा था खंभा, लोको पायलट ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक; पटलने से बची देहरादून एक्सप्रेस

रामपुर में उत्तराखंड बॉर्डर से सटी कॉलोनी के पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन पर पटरी पर टेलीकॉम का पुराना खंभा रखा हुआ था. इसी बची देहरादून एक्सप्रेस गुजर रही थी. ट्रेन में मौजूद लोको पायलट ने जब इस दृश्य को देखा तो आनन-फानन में इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, और ट्रेन को एक्सीडेंट होने से बचा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक बहुत बड़ा एक्सीडेंट हो सकता था, जिसे मौका रहते टाला गया. जानकारी के मुताबिक, देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई थी, जिसे समझदारी से रोक दिया गया है. यह घटना बुधवार रात की है. जब ट्रेन बलवंत एन्क्लेव कॉलोनी के पीछे से गुजर रही थी. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

रामपुर में उत्तराखंड बॉर्डर से सटी कॉलोनी के पीछे से गुजर रही रेलवे लाइन पर पटरी पर टेलीकॉम का पुराना खंभा रखा हुआ था. इसी बची देहरादून एक्सप्रेस गुजर रही थी. ट्रेन में मौजूद लोको पायलट ने जब इस दृश्य को देखा तो आनन-फानन में इमरजेंसी ब्रेक लगा दी, और ट्रेन को एक्सीडेंट होने से बचा लिया.

बुधवार रात करीब 11 बजे वहां से गुजर रही देहरादून एक्सप्रेस (नंबर-12091) के लोको पायलट की नजर खंभे पर पड़ गई.  उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी. इस घटना की जानकारी देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन के लोको पायलट के द्वारा जीआरपी और आफ को दिया गया. जिसके बाद एसपी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. सूचना मिलने के बाद जीआरपी, आरपीएफ और चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. 

टीम ने खंभे को कब्जे में लेकर रात में ही सर्चिग शुरू कर दी. मुरादाबाद से जीआरपी कप्तान विद्या सागर मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद गुरुवार सुबह अधिकारियों का अमला दोबारा स्थल पर पहुंचा. इस संबंध में आस-पास के लोगों से जानकारी ली गई. जानकारी के मुताबिक, रेलवे ट्रैक पर युवा नशा करते हैं, इस कारण यहां छोटी-मोटी चोरियां होती रहती हैं.

नॉर्दन रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, आरपीएफ ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरु कर दी है  इस मामले में GRP ने 3 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ किया जा रहा है. 

ये घटना रुद्रपुर सिटी स्टेशन के बीच किमी 43-10-11 पर किसी ने रेल की पटरी के आर-पार टेलीकॉम का पुराना खंभा रख दिया था  खंभे के ऊपर सफेद पेंट से 43-10 अंकित है. गाड़ी संख्या 12091, जो बिलासपुर रोड से रुद्रपुर की तरफ आ रही थी.उसे गाड़ी के लोको पायलट ने खंभे को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोका. इसके बाद खंभे को हटाकर गाड़ी को आगे रवाना किया गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
CJI Gavai के साथ 20 जजों ने किया पौधारोपण, पर्यावरण का संदेश दिया| Manjinder Sirsa | Delhi News
Topics mentioned in this article