JLN स्टेडियम में 25 फरवरी से 12 मार्च तक बीआर आंबेडकर के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन होगा : अरविंद केजरीवाल

नाटक का मंचन रोजाना शाम चार बजे और शाम सात बजे किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस नाटक के लिए टिकट नि:शुल्क दिए जाएंगे, लेकिन सीट की सीमित संख्या के कारण उन्हें पहले से उन्हें बुक कराना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शनिवार को बताया कि दिल्ली सरकार यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) में 25 फरवरी से 12 मार्च तक समाज सुधारक बी आर आम्बेडकर (BR Ambedkar) के जीवन पर आधारित एक नाटक के बड़े पैमाने पर मंचन का आयोजन करेगी. इससे पहले, इस नाटक का मंचन पांच जनवरी से किए जाने की योजना थी, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में बढ़ोतरी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

केजरीवाल ने बताया कि अभिनेता रोनित रॉय बी आर आम्बेडकर की भूमिका निभाएंगे. इस नाटक का मंचन घूमने वाले 40 फुट के आकार के मंच पर किया जाएगा. उन्होंने दावा किया, ‘‘यह इस स्तर पर दुनिया में संभवत: सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा.'' मुख्यमंत्री ने स्वयं को आम्बेडर का ‘‘भक्त'' बताया और कहा कि वह उनकी पूजा करते हैं, क्योंकि उन्होंने गरीब के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया.

नाटक का मंचन रोजाना शाम चार बजे और शाम सात बजे किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस नाटक के लिए टिकट नि:शुल्क दिए जाएंगे, लेकिन सीट की सीमित संख्या के कारण उन्हें पहले से उन्हें बुक कराना होगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bachpan Manao: Parenting के लिए कोई मैनुअल नहीं: Swati Popat Vats ने बताया बच्चों की केयर के टिप्स