समाज में आपसी जातीय भेदभाव की जड़ें आज भी गहरी हैं. कर्नाटक के मैसुरु जिले के ननजानगुडी तालुका के हल्लारे गांव में जब एक शख्स ने अपने सैलून में गांव के ही दलितों यानी अनुसूचित जाति (Schedule Caste) और अनुसूचित जनजाति (Schedule Tribe) के लोगों का बाल काटा तो गांव के दबंग नेताओं ने उस शख्स को न केवल गांव और समाज से बहिष्कृत करने का फरमान सुनाया बल्कि उस पर 50,000 रुपये का जुर्माना भी ठोक दिया.
पीड़ित मल्लिकार्जुन शेट्टी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, यह मेरे साथ हुई तीसरी बार हुई घटना है. मैंने पहले भी जुर्माने के तौर पर मोटी रकम का भुगतान किया था. एससी-एसटी समुदाय के सदस्यों को बाल काटने पर चन्ना नाइक और अन्य लोग मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं. अगर इस समस्या का हल नहीं निकाला गया तो हम सपरिवार खुदकुशी कर लेंगे."
It happened to me for the 3rd time. I had paid fine earlier too. One Channa Naik & others are torturing me for offering haircut to members of SC-ST community. If issue isn't resolved, my family will have to commit suicide. I've complained to authority: Mallikarjun Shetty, barber https://t.co/CS3rQ5C11T pic.twitter.com/V7iWieR66l
— ANI (@ANI) November 20, 2020
मल्लिकार्जुन शेट्टी ने कहा कि उन्होंने इस ताजा घटना की शिकायत प्राधिकरण से की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
BJP सांसद निशिकांत दुबे की मांग- SC की तरह ST भी बदलते हैं धर्म, तो न मिले आरक्षण
रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ महीने पहले चन्ना नाइक अपने कुछ साथियों के साथ मल्लिकार्जुन का सैलून आया था. उसने तब मल्लिकार्जुन से दलितों से बाल काटने के एवज में अधिक चार्ज लेने को कहा था लेकिन मल्लिकार्जुन शेट्टी ने ऐसा करने से मना कर दिया था और कहा था कि वो सभी ग्राहकों से एक जैसा शुल्क लेगा. इसके बाद नाइक की इस हरकत की जह शेट्टी ने शिकायत करनी चाही तो नाइक ने उसे न केवल जान से मारने की धमकी दी बल्कि उसके बेटे के साथ मारपीट भी की. उससे 5000 रुपये भी छीन लिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं