दुबई से मिक्सर ग्राइंडर में छिपा कर लाए थे 1399 ग्राम सोना, IGI एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

अधिकारियों ने सोने को बारमद कर लिया है. उसका वजन 1399 ग्राम है, जिसकी बाजार कीमत 63 लाख रुपये के करीब है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इन्टरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग (Custom Department) के अधिकारियों ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने करीब 63 लाख का सोना दुबई से मिक्सर ग्राइंडर में छिपा कर लाया था. अधिकारियों ने सोने को बारमद कर लिया है. उसका वजन 1399 ग्राम है, जिसकी बाजार कीमत 63 लाख रुपये के करीब है.

अधिकारियों ने ये बरामदगी और गिरफ्तारी 23 जून को की है. अधिकारी गिरफ्तार शख्स से पूछताछ कर रहे हैं. गिरफ्तार व्यक्ति भारतीय मूल का है. आरोपी के शातिराना अंदाज को देखकर कस्टम विभाग के अधिकारी भी दंग रह गए.

दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ा 15 लाख का सोना, इस तरह दुबई से कर रहे थे तस्करी

Featured Video Of The Day
Share Market Crash: US के एक फैसले से भारतीय शेयर बाजार में कोहराम, Expert से जानिए वजह