केदारनाथ में टला बड़ा हादसा, हाईवे पर करानी पड़ी हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल छह लोग सवार थे. इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान पायलट को मामूली चोटें आई हैं. जबकि अन्य सभी लोग सुरक्षित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हाईवे पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
केदारनाथ:

उत्तराखंड के केदारनाथ में शनिवार को एक बार बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल, यहां एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. ये इमरजेंसी लैंडिंग राष्ट्रीय राजमार्ग पर कराई गई है. बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर ने बडासू हैली पैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी. इसमें पायलट समेत कुल छह लोग सवार थे. हादसे में पायलट को हल्की चोटें आई हैं. जबकि अन्य सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. सूत्रों के अनुसार इस हादसे की अहम वजह मानकों की अनदेखी को बताया जा रहा है. हालांकि, इसे लेकर अभी जांच चल रही है. 

आपको बता दें कि पिछले महीने केदारनाथ में लैंडिंग के दौरान एक हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा टूट गया था. गनीमत ये रही थी कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्रियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था. सभी पूरी तरह सुरक्षित थे. जानकारी के मुताबिक जिस हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी वह ऋषिकेश एम्स का था, जो कि मरीज को लेने केदारनाथ पहुंचा था. लेकिन हेलीपैड से करीब 20 किमी. पहले इसकी इमरजेंसी लैडिंग करवानी पड़ी, उसी दौरान विमान अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और इसके पीछे का हिस्सा टूट गया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News: Rudraprayag Landslide | Dharali Rescue Operation | Delhi Rain | PM Modi | Kolkata Protest