'आपसी बातचीत से सुलझाएंगे सीमा विवाद', अमित शाह की दखल के बाद असम-मिजोरम के CM ने की बात

मिजोरम सरकार के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया, सीमा विवाद के समाधान के लिए दोनों सरकारों के बीच नए सिरे से बातचीत शुरू हो गई है." 26 जुलाई को मिजोरम-असम अंतर-राज्यीय सीमा पर संघर्ष में असम के छह पुलिस कर्मियों सहित सात लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने के बाद असम और मिजोरम के बीच तनातनी बरकरार है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
26 जुलाई को मिजोरम-असम सीमा पर संघर्ष में असम के 6 पुलिसकर्मियों सहित 7 लोगों की मौत हुई थी.

मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा (Mizoram CM Zoramthanga) ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (HM Amit Shah) और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam CM Himanta Biswa Sarma) के साथ टेलीफोन पर चर्चा के बाद कहा कि असम के साथ सीमा विवाद को बातचीत के जरिए सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने मिजोरम के लोगों से अपील की है कि स्थिति को किसी भी तरह बिगड़ने न दें.

मिजोरम के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री और असम के मुख्यमंत्री के साथ टेलीफोन पर हुई चर्चा के अनुसार, हम मिजोरम-असम सीमा मुद्दे को सार्थक बातचीत के जरिए सुलझाने पर सहमत हुए हैं."

Assam Mizoram dispute: सीमा पर शांति, गुवाहाटी ने नगालैंड और अरुणाचल से शांति वार्ता की

मिजोरम सरकार के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया, सीमा विवाद के समाधान के लिए दोनों सरकारों के बीच नए सिरे से बातचीत शुरू हो गई है." 26 जुलाई को मिजोरम-असम अंतर-राज्यीय सीमा पर संघर्ष में असम के छह पुलिस कर्मियों सहित सात लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने के बाद असम और मिजोरम के बीच तनातनी बरकरार है. 

दोनों राज्यों ने संघर्ष के बाद एक-दूसरे के खिलाफ समन जारी किया और दोनों राज्यों ने ही एक-दूसरे के समन को मानने से इनकार कर दिया. मिजोरम ने इस घटना को लेकर अपनी प्राथमिकी में असम के मुख्यमंत्री और अन्य शीर्ष अधिकारियों को नामजद भी किया है. FIR में "हत्या के प्रयास" सहित भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. इस पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक तटस्थ एजेंसी से मामले की जांच की मांग की थी.

सीमा विवाद के बीच असम CM हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ FIR, मिजोरम के अफसरों की कार्रवाई

इस बीच, असम-मिजोरम की सीमा पर शनिवार को शांति बनी रही और गुवाहाटी ने तनाव को कम करने के लिए पूर्वोत्तर के अपने कुछ पड़ोसियों के साथ वार्ता की पहल की. असम और मिजोरम की पुलिस के बीच पांच दिन पहले हुई हिंसक झड़प के बाद असम से एक भी ट्रक पड़ोसी राज्य की सीमा में दाखिल नहीं हुआ. 
 

Featured Video Of The Day
Oscars 2025: वो फिल्म जो ना रिलीज हुई, ना आया जिसका ट्रेलर, फिर भी पहुंची ऑस्कर | Band of Maharajas