हौदी में गिरने से हुई 4 साल के बच्चे की मौत, परिजनों को सीसीटीवी फुटेज से चला पता

काफी देर तक ढूंढने के बाद और आसपास पता करने के बाद भी समर शेख का कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मदद के लिए गली की बेकरी में लगा सीसीटीवी फुटेज देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

महाराषट्र के अहमदनगर के मुकुंदनगर इलाके में हौदी में गिरने के कारण 4 साल के बच्चे की मौत हो गई है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जानकारी के मुताबिक रविवार शाम को 6 बजे समर शेख गली में खेल रहा था और उस वक्त वह हौदी के ढक्कन पर खड़ा था लेकिन ढक्कन के कमजोर होने के कारण वह हौदी में गिर पड़ा. शाम को 6 बजे से गया हुआ बच्चा जब काफी देर तक घर नहीं आया तो उसके परिजन उसे ढूंढने निकले.

काफी देर तक ढूंढने के बाद और आसपास पता करने के बाद भी समर शेख का कहीं कुछ पता नहीं चला. इसके बाद मदद के लिए गली की बेकरी में लगा सीसीटीवी फुटेज देखा गया. इसे देखने के बाद परिजनों को उनके बेटे को हौदी में गिरने की जानकारी मिली. 

इस पर बच्चे के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और रात में करीब 10 बजे सम को हौदी में से बाहर निकाला गया था लेकिन तब तक बेचारे बच्चे की मौत हो गई थी. 

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao | खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, विज्ञान भी : डॉ. ज़िराक मार्कर | EkStep Foundation
Topics mentioned in this article