कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने 15 जनवरी को पार्टी के नए मुख्यालय 'इंदिरा भवन' का उद्घाटन करेंगी.पिछले करीब पांच दशक से पार्टी का मुख्यालय 24अकबर रोड था. कांग्रेस के नए मुख्यालय का नाम इंदिरा भवन है, जो 9-A कोटला मार्ग पर स्थित है. कांग्रेस के नए मुख्यालय का 15 जनवरी की सुबह कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी उद्घाटन करेंगी. इसके लिए सुबह साढ़े 9 बजे कार्यक्रम शुरू होगा. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत तमाम नेता मौजूद रहेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, नए दफ्तर का ताना-बाना प्रियंका गांधी ने बुना है. आर्किटेक्ट के साथ मिलकर इस दफ्तर को अंतिम रूप देने में प्रियंका गांधी की बड़ी भूमिका है. नक्शे को अंतिम रूप देने से लेकर, रंग-रोगन, तस्वीरें, पर्दे और फर्नीचर तक प्रियंका ने खुद पसंद किए हैं. सूत्रों के अनुसार, प्रियंका गांधी ने नए ऑफिस में कई पुरानी तस्वीरों को भी जगह दी है.
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया, '15 जनवरी, 2025 को सुबह 10 बजे, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी जी नए एआईसीसी मुख्यालय इंदिरा गांधी भवन का उद्घाटन करेंगी. इसका निर्माण कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान शुरू किया गया था.'
उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य, स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्य, कांग्रेस संसदीय दल के पदाधिकारी, एआईसीसी पदाधिकारी, केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख, सीएलपी नेता, सांसद, साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित वरिष्ठ नेता इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.
वेणुगोपाल के अनुसार, '9ए, कोटला मार्ग' पर स्थित इंदिरा गांधी भवन को पार्टी और उसके नेताओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें प्रशासनिक, संगठनात्मक और रणनीतिक कार्यों में सहयोग करने के लिए आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं.
उन्होंने कहा, 'यह प्रतिष्ठित इमारत कांग्रेस पार्टी के असाधारण अतीत को श्रद्धांजलि देते हुए उसकी दूरदर्शी दृष्टि को दर्शाती है, जिसने भारत के राजनीतिक और सामाजिक ताने-बाने को आकार दिया है.' कांग्रेस के नए मुख्यालय का काम पिछले कई वर्षों से जारी था.
सूत्रों ने कहा कि पार्टी अपने वर्तमान मुख्यालय '24, अकबर रोड' को फिलहाल खाली नहीं करेगी, जो 1978 में कांग्रेस (आई) के गठन के बाद से इसका मुख्यालय रहा है सूत्रों ने कहा कि शुरुआत में प्रशासन, लेखा और कुछ अन्य कार्यालय नए भवन में स्थानांतरित होंगे.
कांग्रेस के विभिन्न अग्रिम संगठन - महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई और पार्टी के विभाग और प्रकोष्ठ के कार्यालय भी नए परिसर में स्थानांतरित किए जा सकते हैं.
सूत्रों ने कहा कि 1977 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद लुटियंस दिल्ली में 24, अकबर रोड बंगले को एआईसीसी मुख्यालय में बदल दिया गया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)