दिल्‍ली एयरपोर्ट से आज जाने और आने वाली 97 फ्लाइट्स कैंसिल, अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी शामिल

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि दिल्‍ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 52 डोमेस्टिक फ्लाइट्स को रद्द किया गया है. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर आने वाली 44 घरेलू उड़ानों को भी रद्द किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑपरेशन सिंदूर के बाद एहतियातन 32 एयरपोर्ट अभी भी नागरिक उड़ानों के लिए बंद हैं. (फाइल)
नई दिल्‍ली:

भारत और पाकिस्‍तान के बीच बने हालातों के बाद से ही दिल्‍ली एयरपोर्ट पर विमानों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं. सीजफायर होने के बावजूद रविवार को भी दिल्‍ली एयरपोर्ट से कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया. एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, दिल्‍ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली कई डोमेस्टिक फ्लाइट्स को रद्द किया गया है. साथ ही एक अंतरराष्‍ट्रीय उड़ान भी रद्द की गई है. 

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि दिल्‍ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 52 डोमेस्टिक फ्लाइट्स को रद्द किया गया है. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर आने वाली 44 घरेलू उड़ानों को भी रद्द किया गया है. साथ ही अधिकारियों ने जानकारी दी है कि दिल्‍ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली एक अंतरराष्‍ट्रीय विमान को भी कैंसिल कर दिया गया है. 

दिल्‍ली एयरपोर्ट से कई उड़ान कैंसिल 

एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को कुल 96  डोमेस्टिक और 1 इंटरनेशनल उड़ान को कैंसिल किया गया है. इस तरह से एयरपोर्ट पर आने वाले या यहां से जाने वाले कुल 97 विमानों को कैंसिल किया गया है. 

एक दिन पहले थे 60 विमान कैंसिल

इससे पहले 10 मई को दिल्ली एयरपोर्ट से जाने/आने वाले करीब 60 विमानों को कैंसिल किया गया है. देश में आपरेशन सिंदूर के बाद से ही कई एयरपोर्ट बंद हैं, जिनके कारण वहां से आने वाले और वहां जाने वाले विमानों को कैंसिल किया गया है. 

ऑपरेशन सिंदूर के बाद एहतियातन 32 एयरपोर्ट अभी भी नागरिक उड़ानों के लिए बंद हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Pakistan की जिसने की ऐसी-तेसी, उस ब्रह्मोस मिसाइल की क्या है कीमत?