मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 950 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,34,440 हो गई. गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 377 नए मामले आए और नौ मरीजों की मौत हो गई. कर्नाटक में इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 1,001 नए मामले सामने आए. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39,36,586 हो गई. इसके अलावा 18 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 39,795 तक पहुंच गई है.
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हुई है, जिसे मिलाकर राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 10,715 लोगों की जान जा चुकी है. उन्होंने कहा कि रविवार को इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 76 और भोपाल में 214 नए मामले दर्ज किए गए.
अधिकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश में फिलहाल 7,527 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 1,785 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 10,16,198 पर पहुंच गई है. अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश में रविवार को 12,924 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए और अब तक लोगों को कुल 11,30,31,862 खुराक दी जा चुकी हैं.
कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,001 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39,36,586 हो गई. इसके अलावा 18 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 39,795 तक पहुंच गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. एक बुलेटिन में कहा गया है कि 1,780 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 38,84,120 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 12,634 है.
बुलेटिन के अनुसार दिनभर में 70,290 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई और अब तक कुल 6.40 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है.
गुजरात में कोविड-19 के 377 नए मामले, नौ मरीजों की मौत
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 377 नए मामले आए और नौ मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 12,20,562 जबकि मृतक संख्या 10,896 हो गई है. राज्य में अब तक 12,04,656 लोग ठीक हो चुके हैं तथा 5010 उपचाराधीन मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में 1148 लोग संक्रमण मुक्त हुए.
उन्होंने बताया कि अहमदाबाद में 136, वडोदरा में 72, सूरत में 26, गांधीनगर में 18 और राजकोट में छह मामले आए. वडोदरा में पांच, जामनगर में दो, सूरत और भावनगर में एक-एक मरीज की मौत हो गई. सरकार की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि रविवार को 44,497 लोगों ने टीके की खुराक ली. राज्य में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 10.21 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.
दादरा और नगर हवेली में संक्रमण का कोई मामला नहीं आने से संक्रमितों की कुल संख्या 11,407 बनी हुई है. दो और लोगों के ठीक हो जाने से अब तक 11,398 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. पांच उपचाराधीन मरीज हैं और अब तक चार लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.