दिल्ली में 90% किशोरों ने ली COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक

9.13 लाख किशोरों को टीके की पहली खुराक और इनमें से 5.44 लाख लोगों की टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
9.13 लाख किशोरों को टीके की पहली खुराक और 5.44 लाख लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं. 
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में 15-18 आयुवर्ग के 90 प्रतिशत किशोरों को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. इस आयुवर्ग के लिए टीकाकरण अभियान तीन जनवरी से शुरू हुआ था. आधिकारिक आंकडों में यह जानकारी दी गयी. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की इस सप्ताह की शुरुआत में हुई बैठक में पेश किए गए आंकडों के अनुसार 24 फरवरी तक इस आयुवर्ग के 54 प्रतिशत लोगों को टीके की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है.

Coronavirus India Updates : भारत में उपचाराधीन मामलों की संख्या गिरकर 1,11,472 हुई

इसके अनुसार 9.13 लाख किशोरों को टीके की पहली खुराक और इनमें से 5.44 लाख लोगों की टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं. आंकडों के अनुसार इस आयु वर्ग में टीकाकरण दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले में सबसे अधिक रहा है, जिसमें 1,22,717 किशोरों ने पहली खुराक प्राप्त की है, इसके बाद उत्तर-पश्चिम में 1,17,560 और पश्चिम में 93,251 किशोरों को टीके की खुराक दी गयी.

दिल्ली में कोरोना पाबंदियां खत्म, कार में यात्रा कर रहे लोगों को मास्क पहनना जरूरी नहीं, जानें क्या छूट मिली...

गौरतलब है,  देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के (Corona) मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आज भी कोरोना केसों में कमी दर्ज की गई है. केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,273 नए मामले सामने आए हैं. पोजिटिविटी दर भी अब कम होकर 1 फीसदी हो गई है. वहीं आज बीते दिन के मुकाबले 1,226 कम केस आए हैं.

NeoCov Coronavirus: इंसानों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है यह वैरिएंट?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article