नदी में बही कार...
उत्तराखंड के रामनगर में आज सुबह पंजाब के नौ पर्यटक डूब गए, जब उनकी कार ढेला नदी में गिर गई और तेज बहाव में बह गई. हादसा सुबह करीब 5:45 बजे हुआ जब पटियाला के रहने वाले सभी पर्यटक पंजाब वापस जा रहे थे.
रामनगर के कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया कि चार पर्यटकों के शव बरामद हो चुके हैं जबकि पांच अन्य अभी कार में ही फंसे हैं.
उन्होंने बताया कि कार सवार 22 वर्षीय युवती नाजिया को सुरक्षित जिंदा बाहर निकाल लिया गया है. उसे रामनगर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि अन्य शवों को निकालने के प्रयास जारी हैं. पुलिस ने कहा कि 10 पर्यटक ढेला के एक रिसॉर्ट में रह रहे थे.
ये VIDEO भी देखें- गुरुग्राम-सोहना हाईवे यात्रियों के स्वागत के लिए तैयार, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
Featured Video Of The Day
CBSE Board Result 2025: Delhi की Topper जिसने 10वी के बाद अब 12वी में भी किया टॉप