आंध्र प्रदेश में अलग-अलग हादसों में रविवार को 9 बच्‍चों की मौत, CM नायडू ने जताया दुख

आंध्र प्रदेश में तीन अलग-अलग हादसों में नौ बच्‍चों की मौत हो गई. मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इन हादसों को लेकर दुख जताया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आंध्र प्रदेश में एक ही दिन में इतने बच्‍चों की मौत पर मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दुख जताया है. 
अमरावती:

आंध्र प्रदेश में रविवार को अलग-अलग हादसों में नौ बच्‍चों की मौत हो गई. इन हादसों के बाद बच्‍चों के घरों में मातम पसरा है और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रदेश के विजयनगरम जिले में एक कार में बंद होने के कारण चार बच्‍चों की मौत हो गई तो चित्तूर जिले में पानी की टंकी में गिरने से तीन बच्‍चों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं एलुरू जिले में दो बच्‍चों की एक जलाशय में डूबने से मौत हो गई. राज्‍य में एक ही दिन इतने बच्‍चों की मौत पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने दुख जताया है. 

कार में बच्‍चों की मौत 

विजयनगरम जिले के द्वारपुड़ी गांव में एक कार का दरवाजा बंद होने से चार बच्चों की मौत हो गई. यह बच्‍चे रविवार सुबह खेलने के लिए निकले थे. माता-पिता ने उन्‍हें खूब ढूंढा लेकिन वो नहीं मिले. चारों बच्चे गांव के महिला सामुदायिक कार्यालय के पास खड़ी एक कार में खेल-खेल में घुस गए और कार का दरवाजा बंद कर दिया. कार का दरवाजा बंद होने और पर्याप्‍त हवा नहीं मिलने के कारण चारों बच्‍चों की मौत हो गई. बच्‍चों की पहचान 8 साल के उदय, 8 साल की चारुमति, 6 साल की करिश्‍मा और मनस्विनी के रूप में हुई है. 

इस घटना के बाद से माता-पिता सदमे में हैं और आंसू बहा रहे हैं और अपने बच्‍चों को खोने का गम स्‍वीकार ही नहीं कर पा रहे हैं. वहीं उनके रिश्तेदार माता-पिता को सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें शांत करना लगभग असंभव हो गया. 

पानी की टंकी में डूबे दो बच्‍चे 

आंध्र के चित्तूर जिले में कुप्पम मंडल के देवराजपुरम में एक ही परिवार के तीन बच्‍चों की पानी की टंकी में गिरने से मौत हो गई. इनमें 7 साल की गौतमी और 6 साल की सालिनी शामिल हैं. वहीं इस दुखद हादसे में 7 साल के अश्विन की भी मौत हो गई. 

एलुरु जिले में भी दो बच्‍चों की मौत 

इसके साथ ही एलुरु जिले में भी इससे मिलता-जुलता हादसा पेश आया है, जिसमें दो बच्‍चों की मौत हो गई है. बुट्टायागुडेम मंडल में ताडेपल्लीगुडेम का एक परिवार जंगारेड्डीगुडेम में अपने रिश्तेदारों से मिलने गया था. इसमें एक मां और उसके दो बच्‍चे एक जलाशय देखने के लिए गए थे, जहां पर दोनों बच्‍चे खेलते-खेलते गलती से पानी में चले गए और डूब गए. दोनों की पहचान 6 साल के शेख सिद्दीक और 10 साल के शेख अब्दुल के रूप में हुई है. 

सीएम नायडू ने जताया दुख 

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अलग-अलग घटनाओं में बच्चों की दुखद मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि एक ही दिन में दो दुर्घटनाओं में छोटे बच्चों की मौत ने उन्हें बहुत झकझोर कर रख दिया है. मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोकाकुल माता-पिता के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. साथ ही मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करेगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
National Film Awards 2025: नेशनल अवॉर्ड से नवाजे गए Shahrukh Khan-Rani Mukherjee
Topics mentioned in this article