यूपी विधान परिषद चुनाव: बीजेपी के 9 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, यहां देखें लिस्ट

उत्तर प्रदेश विधान परिषद(Uttar Pradesh Legislative Council) की 13 सीटों के लिए चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नौ जून तक नामांकन होंगे. जरूरत पड़ी तो 20 जून को सुबह 9 से शाम 4 बजे के बीच मतदान(Voting) होगा. उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधान परिषद (Uttar Pradesh Legislative Council) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नौ प्रत्याशियों ने आज नामांकन पत्र दाखिल किया है. बीजेपी ने बुधवार को विधान परिषद चुनाव के लिए नौ प्रत्याशियों की घोषणा की थी.समाजवादी पार्टी के चार प्रत्याशी बुधवार को ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव होना है. चूंकि भाजपा और सपा दोनों के मिलाकर 13 ही प्रत्याशी अभी तक मैदान में है इसलिए यह चुनाव निर्विरोध होने की पूरी संभावना है.

आज इन्होंने किया नामांकन
बृहस्पतिवार को नामांकन करने वाले बीजेपी नेताओं में में केशव प्रसाद मौर्य, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, बनवारी लाल दोहरे और मुकेश शर्मा शामिल हैं.

राज्यमंत्री पड़े बीमार, प्रतिनिधि ने नामांकन भरा 
राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप के बीमार होने के कारण उनके प्रतिनिधि ने नामांकन दाखिल किया है. भाजपा के उम्मीदवारों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया.

इनका कार्यकाल हो रहा है समाप्त
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह का विधान परिषद सदस्य का कार्यकाल छह जुलाई को समाप्त हो रहा है, जबकि सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर, आयुष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु, पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप, संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी और अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी अभी किसी सदन के सदस्य नहीं हैं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद हार गये थे चुनाव
इसमें से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 2022 के विधानसभा चुनाव में कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन समाजवादी पार्टी की पल्लवी पटेल से चुनाव हार गये थे.

Advertisement

ऐसा है निर्वाचन प्रक्रिया का शेड्यूल 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों के लिए चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नौ जून तक नामांकन होंगे. 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 13 जून है. वहीं, जरूरत पड़ी तो 20 जून को सुबह नौ से शाम चार बजे के बीच मतदान होगा. उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Patna में बवाल पर Rahul Gandhi ने किया पोस्ट, कहा- सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे | Bihar
Topics mentioned in this article